यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! 139 डायल करते ही रेलवे संबंधित हर समस्या का मिलेगा समाधान, अब लंबी-लंबी लाइनों मिलेगा छुटकारा

देश की लाइफ लाइन भारतीय रेलवे से हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री यात्रा करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे हर समय यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए कदम उठाता रहता है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इस नंबर के जरिए यात्रियों को हर समस्या का समाधान मिलता है.

दरअसल, लोगों को रेल से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. अलग-अलग तरह की सूचनाओं के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे. इन सब अलग-अलग नंबरों को याद रखना आसान नहीं था. भारतीय रेलवे ने इस समस्या से छुटकारा दिला दिया है.

139 पर मिलेगी ये जानकारी

  1. सुरक्षा संबंधी जानकारी के लिए 1 दबाएं
  2. मेडिकल इमरजेंसी के लिए 2 दबाएं
  3. ट्रेन दुर्घटना से जुड़ी सूचना के लिए 3 दबाएं
  4. ट्रेन से जुड़ी कोई शिकायत के लिए 4 दबाएं
  5. आम शिकायतों के लिए 5 दबाएं
  6. विजिलेंस से जुड़ी जानकारी के लिए 6 दबाएं
  7. माल भाड़ा, पार्सल संबंधी जानकारी के लिए 7 दबाएं
  8. शिकायत का स्टेटस/स्थिति के लिए 8 दबाएं
  9. किसी स्टेशन, सतर्कता और भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए 9 दबाएं
  10. कॉल सेंटर अधिकारी से बात करने के लिए * दबाएं
  11. पूछताछ: PNR, किराया और टिकट बुकिंग से जुड़ी जानकारी के लिए 0 दबाएं

SMS से ले सकते हैं ये जानकारी
139 नंबर IVRS- इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम पर आधारित है। सभी मोबाइल फोन यूजर्स 139 पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर यात्री, ट्रेन से संबंधित पूछताछ और PNR स्टेट्स, टिकट (सामान्य और तत्काल) की उपलब्धता, ट्रेन आगमन, प्रस्थान की तरह आरक्षण संबंधी पूछताछ के लिए एक SMS भेजकर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *