YouTube पर पैसे कमाने के लिए अपनायए यह छोटी सी ट्रिक, हर महीने होगी लाखों रुपए की कमाई,जाने कैसे

आप अगर यूट्यूब से पैसे कमाने चाहते हैं तो पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा.इसके लिए आपको पहले समझना होगा की ऐसे कोन से तरीके हैं जिनका इस्तमाल करके अच्छा पैसा हम कमा सकते हैं. मैंने उन्ही तरीकों के बारे में निचे लिखा है जिससे की आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
1. Google Adsense
आपके YouTube Channel में आप AdSense की मदद से Monitize कर सकते हो. AdSense आपके Videos पर contextual प्रदर्शित करेगा. और जब भी कोई Viewer उस add में click करेगा तब आप उससे पैसे कमा सकते हैं. ये YouTube से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है।
2. Sponsorship
इस Type के video से पैसे कमाने के लिए पहले आपको अपने channel को popular बनाना होगा और एक बार ये सभी के नज़र में आ जाये तब आप इससे अच्छा खासा कमा सकते हैं. Popularity के बढ़ते ही Sponsors आपको contact करेंगे अपने ads आपके Channels में प्रदर्शित करने के लिए. जिसे आप अपने Video के start में या End में दिखा सकते हो. इन्ही adds के लिए Companies आपको पैसे देती है।
3. Affiliate Marketing
इस तरीके का इस्तमाल करके भी आप बहुत सारे पैसे YouTube से कमा सकते हो और वो भी बहुत ही कम समय में. इसके लिए आपको कोई भी अच्छा एक Product चुनना होगा, फिर उसे इस्तमाल कर उसके ऊपर एक Review video बनाना होगा और उसके बाद उसकी Purchase link देनी होगी description में जिससे की आपके Viewers उसे खरीद सकें और जिसके की आपको Purchase के हिसाब से commission मिलती है।
इसी तरह आप इन सभी उपायों से YouTube से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यदि आपके पास Blog न भी हो तो आप YouTube से पैसे कमा सकते हो और एक बार आप Blog बना लिए तब तो आप ये YouTube Videos को अपने blog में intergrate कर सकते हो।
Youtube प्रायतः सभी Video Format को support करता है. इसमें Categoty की संख्या भी बहुत ज्यादा है जिससे की आपने पसंद के मुताबक Video add कर सकते हो. यहाँ Possibility अपार है और Earning भी।
ये बात शायद आपके दिमाग में भी होगा की ऐसे क्या चीज़ें हैं जिसे करने से हर कोई एक अच्छा youtuber बन सकते हैं. क्यूँ बहुत ही कम YouTubers ज्यादा successful हैं और बाकि नहीं. इन्ही सभी सवालों का जवाब देने के लिए उन सभी चीज़ों की एक list बनायीं है जिससे की आप पालन करके एक अच्छा youtuber बन सकते हैं।
जैसे कि मैंने पहले ही कहा है की ऐसे Videos बनाये जो की देखने में interesting हो और जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करे. ऐसे की कुछ प्रकार के Videos के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप भी अच्छा Videos बना सकते हैं।
1. Images voice over के साथ: Interesting facts, रोचक जानकरी, अद्भुत बातें जैसे कई photos की collection को arrange करके उसमें अपना Voice देकर भी video बनाया जा सकता है।
Lists: किसी की भी Lists, जैसे की “10 best dialoges of all times”, “10 dangerous मकाने जिसमें रहना नामुमकिन है” “7 शापित Railway Station पुरे दुनिया भर के” इत्यादि.।
2. Tutorials: किसी ऐसे चीज़ की जिसकी Tutorial पहले से मेह्जुद नहीं है।
3. Reviews: हमारे daily में इस्तमाल करने वाले items, किसी Flight का, किसी Hotel का या फिर किसी Resturant का, इस सभी का Reviews लोग अपने इस्तमाल में लाने से पहले जरुर देखते हैं।
4. Time Lapse Videos: ऐसे Videos जो कि आपके पुराने दिनों के यादों को तरोताजा कर दे, ऐसे videos को सभी पसंद करते हैं।
Patience ही successful होने का मंत्र है, अगर आपको किसी भी Field में successful होना है तब आपको धेर्य रखना होगा. अपने विसम परिस्तिती में निडर होकर खड़ा होना होगा कहीं तभी जाकर आप एक Successful YouTuber बन सकोगे. और एक बार आपकी अच्छी fan following बन जाये तब तो आप इस field में अच्छा पैसा कमा सकोगे।