Automobile

XUV700 का मार्केट शुरू होने से पहले बैंड बजाने आ गई Mahindra की नई Bolero Neo Plus मिलेंगे 6, 7 और 9 सीटर टॉप मॉडल, कीमत ?

XUV700 का मार्केट शुरू होने से पहले बैंड बजाने आ गई Mahindra की नई Bolero Neo Plus मिलेंगे 6, 7 और 9 सीटर टॉप मॉडल, कीमत ?

आपके लिए खुशखबरी है। ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज और भारतीय कार निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा अगले साल आपके लिए लेकर आ रही है 6, 7 और 9 सीटर SUV कार। हालांकि, ग्राहक बेसब्री से महिंद्रा की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग Bolero Neo Plus कार का इंतजार कर रहे हैं। महिंद्रा की ये अपकमिंग 9 सीटर बोलेरो SUV अपने आप में एक चलता-फिरता हुआ घर है।XUV700 का मार्केट शुरू होने से पहले बैंड बजाने आ गई Mahindra की नई Bolero Neo Plus मिलेंगे 6, 7 और 9 सीटर टॉप मॉडल, कीमत ?



XUV700 का मार्केट शुरू होने से पहले बैंड बजाने आ गई Mahindra की नई Bolero Neo Plus मिलेंगे 6, 7 और 9 सीटर टॉप मॉडल, कीमत ? यानी कि आप अपनी बड़ी से बड़ी फैमिली या फिर दो छोटी फैमिली के साथ छुट्टियां बिताने आसानी से किसी ट्रिप पर जा सकते है। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर कंपनी ने इसके लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। आइए जानते हैं इस मोस्ट अवेटेड बोलेरो SUV के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़े :-Mahindra Thar को टक्कर देने मार्केट में लांच हुआ Maruti Jimny SUV मिलेगा बम्पर डिस्काउंट साथ ही बंद होने जा रहा Maruti का ये मॉडल

अपकमिंग महिंद्रा की बोलोरों नियो प्लस SUV 9 सीटर बोलेरो धांसू डिजाइनिंग

बता दें कि महिंद्रा अपनी बेस्ट सेलिंग SUV महिंद्र बोलोरो नियो का अपग्रेड वर्जन बोलोरो नियो प्लस लॉन्च करने जा रही है। यह कार एक 9 सीटर एसयूवी है जिसमें ढेर सारे नए बदलाव किए गए हैं। अगर इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप्स और टेललैंप्स, 7 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग, एयर कंडीशनिंग, डयूल एयरबैग और 16 इंच का अलॉय व्हील्स शामिल हो सकता है।

अपकमिंग महिंद्रा की बोलोरों नियो प्लस SUV इंजन

अगर इसके पावर ट्रेन की बात करें तो अपकमिंग 9 सीटर महिंद्रा बोलेरो एसयूवी 2.2 लीटर mHawk डीजल इंजन से लैस होगा जिसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। यह इंजन 120bhp पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। बता दें कि यह वही इंजन होगा जो स्कॉर्पियो एन में भी आता है। हालांकि, इसे री-ट्यून किया जाएगा। बता दें कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा की बोलोरों नियो प्लस SUV 7 सीटर 

दूसरी ओर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई तस्वीरों को देखते हुए ऐसा लगता है कि महिंद्रा अपनी अपकमिंग 6-सीटर XUV700 की बिक्री अगले साल यानी 2024 में शुरू कर सकती है। महिंद्रा की यह कार भारत में पॉपुलर एसयूवी की रेंज को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। इसके अलावा, महिंद्रा की बोलोरों नियो प्लस SUV ग्राहकों को 7 सीटर में भी मिलेगी।

यह भी पढ़े :-दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा Realme 12 और 12 Pro+ 5G स्मार्टफोंस बेहतरीन फीचर्स और फैंटास्टिक लुक के आगे Oppo Vivo भी नहीं है लाइन में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *