नशे में धुत दरोगा की महिलाओं ने की सरेआम पिटाई, कपड़े फाड़ने की कोशिश, देखिए viral video

इंदौर: एक चौंकाने वाली घटना में खजराना थाना क्षेत्र में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर को स्थानीय महिलाओं ने न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उन्हें खंभे से बांधकर नंगा करने की भी कोशिश की। यह शर्मनाक और सनसनीखेज घटना गुरुवार तड़के 3:30 बजे के आसपास हुई, जिसकी वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर सुरेश बुनकर पर मोहल्ले की एक महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप है। बताया जा रहा है कि दरोगा की वजह से उक्त महिला ने अपने पति को घर से निकाल दिया, जो इन दिनों फुटपाथ पर सोने को मजबूर है। गुरुवार तड़के जब दरोगा सुरेश बुनकर उस महिला से मिलने पहुंचे, तो मोहल्ले की अन्य महिलाओं को इसकी भनक लग गई।
‘सीनियर डॉक्टर देखेंगे’ कहकर टालते रहे इलाज, समय पर इलाज न मिलने से मासूम ने तोड़ा दम
इलाके की महिलाओं ने पहले से योजना बनाकर दरोगा को पकड़ लिया और खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। घटना के दौरान कुछ महिलाओं ने दरोगा की पैंट फाड़ने की भी कोशिश की और उन्हें नंगा करने की कोशिश की गई, लेकिन किसी तरह सुरेश बुनकर ने खुद को पूरी तरह निर्वस्त्र होने से बचा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दरोगा नशे में धुत थे और जिस महिला से उनके संबंध बताए जा रहे हैं, उसके घर के बाहर ही इस घटना को अंजाम दिया गया। महिलाओं का आरोप है कि दरोगा सिर्फ एक महिला ही नहीं, बल्कि मोहल्ले की अन्य लड़कियों और महिलाओं पर भी गलत नजर रखते थे। कई बार वह शराब के नशे में चड्डी-बनियान पहनकर गलियों में घूमते और गाली-गलौज करते थे।
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल सुरेश बुनकर को भीड़ से छुड़ाया। बाद में उन्हें थाने ले जाकर प्रारंभिक पूछताछ की गई। इधर घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और आरोपी दरोगा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना था कि अगर अब भी ऐसे पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो जनता का पुलिस से विश्वास उठ जाएगा। पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उच्च अधिकारियों ने वायरल वीडियो और शिकायतों के आधार पर एसआई सुरेश बुनकर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं। फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है, वहीं आम जनता में इस घटना के बाद भारी आक्रोश व्याप्त है। जांच के बाद दोषी पुलिसकर्मी पर सख्त कदम उठाने की मांग लगातार उठ रही है।