AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

सक्ती: नल जल योजना के तहत बन रहे पानी टंकी साल भर बाद भी अपूर्ण पानी के लिए तरस रहे लोग 

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

सक्ती जिला मे बहुत से गांव मे केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना मे भारी लापरवाही देखने को मिल रहा है आपको बता दें की जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झालरोंदा के आश्रीत ग्राम कोसमपाली मे नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया गया है पानी टंकी पुर्ण रूप से तैयार हो चुका है किन्तु आज तक वहां पर कोई प्रकार का सुचना पटल नही है जिसके चलते ठेकेदार द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया होगा पानी टंकी के बनाने का कार्य संदेह जनक है साथ ही इस भरी गर्मी मे गांव के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं लेकिन जिम्मेदार ठेकादार और जिम्मेदार अधिकारी गहरी नींद मे है जिससे नल जल योजना का कार्य कछुए की तरह धिमी गति से चल रही है। कोसमपाली मे बरसात मौसम के बित जाने के बाद से अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है घर घर मे नल का कनेक्शन नही किया गया है कनेक्शन करते करते पुरी गर्मी निकल जाएगी अब खबर प्रकाशन के बाद कार्य पर तेजी आती है या नही यह देखने वाली बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *