कोरबा जाने निकला व्यवसायी कार सहित हुआ लापता,रात से ढूंढ रहे परिजन….

कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती शिवम इलेक्ट्रॉनिक के संचालक व्यवसायी अशोक जायसवाल बीते शनिवार की शाम तकरीबन ५ बजे अपनी हुंडई आई २० कार से कोरबा गए हुए थे, परिचित एवम परिजनों के द्वार उन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल अभी तक उनकी कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस को भी व्यवसायी के इस तरह से अचानक लापता हो जाने की सूचना दी रही है, वहीं सोशल मीडिया पर भी व्यवसायी की तस्वीर और विवरण वायरल कर ढूंढने में सहयोग की अपील की जा रही है।