Vivo के इस मोबाइल में 12GB रैम और 256GB रोम के साथ मिल रहा 32MP का Ultra Wide Selfie कैमरा क्वालिटी, जानिए कीमत
Vivo के इस मोबाइल में 12GB रैम और 256GB रोम के साथ मिल रहा 32MP का Ultra Wide Selfie कैमरा क्वालिटी, जानिए कीमत। विवो का Vivo X90 फोन 1 बिलियन कलर वाली डिस्प्ले, एंड्रॉयड 13 के ओएस, 32MP के वाइड सेल्फी कैमरे जैसे कई फीचर में साथ आता है। इस फोन में आपको AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन, 8GB और 12GB की रैम के ऑप्शन, 4810mAh की बैटरी, MediaTek Dimensity का चिपसेट तथा तीन शानदार कैमरे मिल जाते है।
यदि आपको शानदार लुक और डिजाइन के साथ अच्छी परफॉर्मेंस वाला फोन चाहिए, तो आपको वीवों X90 Smartphone खरीदना ही चाहिए। आइए, अब इस फोन में सारे फीचर्स और कीमत के बारे में सही जानकारी जाने।
वीवो X90 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन Vivo X90 Features And Specifications
Vivo के इस मोबाइल में 12GB रैम और 256GB रोम के साथ मिल रहा 32MP का Ultra Wide Selfie कैमरा क्वालिटी, जानिए कीमत
Vivo X90 Phone Display डिस्प्ले
6.78 इंच साइज की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन इस विवो के फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाती है। इस डिस्प्ले में आप सभी को 1260 × 2800 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन प्राप्त होता है।
Vivo X90 Phone Camera कैमरा
विवो के इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता इसके तीन कैमरे है। जो कि OIS के साथ 50MP का वाइड कैमरा, 12MP का टेली फोटो कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। इसमें 32MP का वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Vivo के इस मोबाइल में 12GB रैम और 256GB रोम के साथ मिल रहा 32MP का Ultra Wide Selfie कैमरा क्वालिटी, जानिए कीमत
Vivo X90 Phone RAM And ROM रैम और रोम
Vivo X90 में आपको 8GB और 12GB की कैमरा के दो ऑप्शन प्राप्त होने वाले है। इस फोन में 256GB की रोम भी दी गई है।
Vivo X90 Phone Processor प्रोसेसर
विवो ने इसकी खासियत और बढ़ाने के लिए एंड्रॉयड 13 के ओएस के साथ MediaTek MT6985 Dimensity 9200 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।
Vivo X90 Phone Battery बैटरी
सिर्फ 8 मिनट में आदि चार्ज होने वाली 4810mAh की मस्त परफॉर्म करने वाली बैटरी प्रदान की गई है।
Vivo के इस मोबाइल में 12GB रैम और 256GB रोम के साथ मिल रहा 32MP का Ultra Wide Selfie कैमरा क्वालिटी, जानिए कीमत
Vivo X90 Phone Color Options कलर
Vivo X90 Phone आप सब को Asteroid Black और Breeze Blue रंगो में प्रदान किया जा रहा है।
वीवो X90 की कीमत और डिस्काउंट ऑफर Vivo X90 Price And Discount Offers
Vivo X90 Ki Price फ्लिपकार्ट पर ₹61,999 (8जीबी) और ₹64,999 (12जीबी) है, जिस पर अभी के वक्त 3% का छूट ऑफर मिल जाता है। इसके बाद यह फोन आपको क्रमशः ₹59,899 और ₹62,999 में पड़ेगा।