Entertainment

Viral Video: 5G के ज़माने का Spiderman मजदूरी करता आया नजर, विडियो देख कंट्रोल नहीं पाएंगे अपनी हंसी, देखे इंटरनेट पर वायरल Video…

Viral Video: 5G के ज़माने का Spiderman मजदूरी करता आया नजर, विडियो देख कंट्रोल नहीं पाएंगे अपनी हंसी, देखे इंटरनेट पर वायरल Video… की दुनिया काफी ज्यादा अजीब है, यहां कब कौन सी चीज देखने को मिल जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. यहां कई बार मजेदार चीजें वायरल होती है तो वहीं कई बार कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे देखने के बाद हम लोग हैरान रह जाते हैं. वहीं कई बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है. जिसे देखने के बाद आंखों पर बिल्कुल यकीन नहीं होता. ऐसा ही कुछ इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि ये कैसे हो सकता है भाई?



Driving License New Rules 2024: अब नहीं काटना होगा RTO के चक्कर रातों-रात बदले ड्राइविंग लाइसेंस के नियम, अब सिर्फ इतनी लगेगी फीस, जाने DL New Rules

हम सभी जानते हैं कि Spiderman ने हम सबके बचपन को बहुत ही रोमांचक बनाया है. यहां बात 90s किड नहीं हो रही है. बल्कि आजकल के बच्चे भी Spiderman को अपना हीरो मानते हैं क्योंकि ये लोगों को बचाने के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करता है. लेकिन इन दिनों जो वीडियो सामने आया है वो थोड़ा अलग है क्योंकि यहां स्पाइडर मैंन आम इंसान की तरह मजदूरी करता नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद लोग यहां काफी ज्यादा हैरान है.

यहां देखिए Spiderman Viral वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्पाइडर मैन अपने सिर पर ईंट रखकर दूसरी जगह रखता नजर आ रहा है. स्पाइडरमैन की ये हालत देख हर कोई इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सुपरहीरो के साथ ऐसा हुआ हो. इससे पहले भी स्पाइडरमैन इस तरीके के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं. जिसमें वह एक बूढ़ी औरत का हाथ पकड़ कर उसे सड़क पार करने में मदद करते हुए दिख रहा था तो वहीं एक वीडियो में वो छत पर रोटी बनाता नजर आ रहा है.

Viral Video: 5G के ज़माने का Spiderman मजदूरी करता आया नजर, विडियो देख कंट्रोल नहीं पाएंगे अपनी हंसी, देखे इंटरनेट पर वायरल Video…

इस वीडियो को इंस्टा पर jaipur_ka_spiderman नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है इस स्पाइडरमैंन की भी कोई ना कोई मजबूरी जरूर रही होगी.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ इस तरीके से स्पाइडरमैंन से काम कौन करवाता है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘ इस दुनिया में लोग क्या-क्या करवा रहे हैं.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Exam में चीटिंग के लिए फर्रे बनाती नजर आई Metro में दीदीजी, लोग कहा- जान दे देंगे इसके लिए… देखे वायरल वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *