AAj Tak Ki khabarChhattisgarhKorbaTaza Khabar
Korba News : ग्रामीण खौफ में… 5 मवेशियों को हाथियों ने कुचलकर मारा
कोरबा : वनांचल क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में 50 से ज्यादा हाथियों अभी सक्रिय है। ये हाथी सिर्री पंचायत से सटे जंगल में पिछले दो दिनों से डेरा डाले हुए है। रविवार को इन हाथियों ने पांच मवेशियों को मौत के घाट उतार चुके हैं।
फसलों और घरों को भी नुकसान पहुंचाया है। इलाके के ग्रामीण खौफ में हैं। ये हाथी करीबन एक महीने बाद इस क्षेत्र में लौटे हैं। इस बीच वन विभाग की ओर से हाथियों को गांव से दूर रखने के लिए कोई प्रभावी प्रयास अब तक नहीं किए गए है।
Korba News : ग्रामीण खौफ में… 5 मवेशियों को हाथियों ने कुचलकर मारा
हालांकि वन विभाग को प्रभावित गांवों में मुनादी कराई है।लोगों को हाथियों के दल से दूर रहने की समझाइश दी गई है। इसके अलावा जिन किसानों के जो फसल ,मकान और मवेशी का नुकसान हुआ है, उनका प्रकरण बनाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।