AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar
Chhattisgarh : नशे में रायफल लेकर स्कूल पहुंचा प्रधानपाठक, महिला प्राचार्य को धमकाया
सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रधानपाठक शराब के नशे में रायफल लेकर स्कूल पहुंचा और महिला प्राचार्य को धमकाने लगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हाे रहा है. यह मामला प्रतापपुर ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर का है.
बताया जा रहा कि यह घटना 21 नवंबर की है. स्कूल के एक शिक्षक ने प्रधानपाठक का वीडियो बनाया है. वायरल वीडियो में प्रधानपाठक धौंस दिखाते नजर आ रहा है. प्राचार्य के लिखित शिकायत के बाद भी इस मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.