विदेशी गोरे को आई इस देसी रिक्शावाला वाले की मीठी-मीठी बातें रास, टनाटन अंग्रेजी बोल जीता विदेशी गोरे-गोरी का दिल, देखे वायरल वीडियो
विदेशी गोरे को आई इस देसी रिक्शावाला वाले की मीठी-मीठी बातें रास, टनाटन अंग्रेजी बोल जीता विदेशी गोरे-गोरी का दिल, देखे वायरल वीडियो। कभी रिक्शावाले को गजब की अंग्रेजी बोलते सुना है? अगर आप मानते हैं कि सिर्फ ऊंची इमारतों में रहने वाले शहरी लोग ही अंग्रेजी बोलते हैं तो भैया.. यह वीडियो आपके लिए है। इस रिक्शावाले ने उन तमाम लोगों की सोच को बदलने का काम किया है जिन्होंने अंग्रेजी को ‘अभिजात वर्ग’ की भाषा मान रखा है।
साथ ही अगर आप मानते हैं कि अंग्रेजी सिखना बड़ा ही मुश्किल काम है तो इन रिक्शावाले से प्रेरणा भी ले सकते हैं, जिसने बता दिया कि जब इच्छा और जुनून हो तो आदमी कुछ भी सीख सकता है। यही वजह है कि इन भैया का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
The video has received huge views वीडियो को जबरदस्त व्यूज मिले हैं
यह वीडियो X यूजर @chandan_stp ने 11 फरवरी को साझा किया और लिखा – भाई की इंग्लिश सुनिए भाई को फेमस करो। हालांकि असल में यह क्लिप इंस्टाग्राम हैंडल @your_daily_guide99 से 8 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जिसके कैप्शन में लिखा गया- समझाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।
इस इंस्टा पोस्ट को न्यूज लिखे जाने तक 37 लाख से अधिक लाइक्स और 40.2 मिलियन (4 करोड़ से अधिक) व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने कमेंट किए हैं। अधिकतर यूजर्स रिक्शा चालक के आत्मविश्वास और अंग्रेजी बोलने के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
Specialties of Old Delhi explained in English पुरानी दिल्ली की विशेषताएँ अंग्रेजी में बताई गईं!
इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि रिक्शा चालक विदेशी सवारी को पुरानी दिल्ली के बारे में बता रहा है। उसके रिक्शे पर सवार कपल खुद को ब्रिटेन का बताता है। शख्स उनसे कहता है- मैं आपको बाजार में लेकर जाऊंगा जहां तरह-तरह की दुकाने हैं। यहां की गलियां बहुत पतली हैं।