VIDEO: घोड़ों की रेस के बीच अचानक आ पहुंची एक महिला, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएगी रूह
ज्यादातर लोगों को स्पोर्टिंग इवेंट देखना पसंद होता है. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो इन इवेंट्स को टीवी में देखने की बजाए सामने से देखने में ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं, फिर चाहे बात इंसानों की रेस की हो या जानवरों की, मजा उतना ही आता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक साथ कई लोगों को घोड़ों की रेस में शामिल होते देखा जा रहा है. इस दौरान रेस के बीच में गलती से एक महिला के आ जाने के बाद जो होता है, उसे देखकर आपके दिल की धड़कनें भी तेज हो जाएंगी. वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के भी होश उड़ गए हैं.
https://twitter.com/uncensoredpromo/status/1633851357835698176?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1633851357835698176%7Ctwgr%5E4b5516cbed2030133ba4c60417d9ec05de6255a8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fwatch-horse-racing-video-woman-comes-in-front-of-horse-race-gets-hurt-badly-video-viral-on-social-media-3853450
यूं तो घुड़ सवारी काफी मुश्किल स्पोर्ट होता है. इसमें घोड़े पर चढ़कर उस पर कंट्रोल कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती, क्योंकि अगर एक बार घोड़ा दौड़ना शुरू कर देता है, तो उसे रोक पाना थोड़ा मुश्किल भरा होता है. ऐसे में घोड़ें के सामने आ जाना एक बेवकूफी भरा कदम साबित हो सकता है, जो आपके लिए काफी खतरनाक हो सकता है. हाल ही में वायरल इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है.
हैरान कर देने वाले इस वीडियो में घोड़ों की रेस देखने को मिल रही है. इस दौरान ट्रैक के बगल में खड़ी एक महिला गलती से तेज रफ्तार में दौड़ रहे घोड़ा के सामने आ जाती है, इस दौरान अचानक से घुड़ सवार घोड़े को रोक नहीं पाता और घोड़ा उसके ऊपर चढ़ जाता है. महिला को गिराते हुए घोड़ा वहां से निकल जाता है. वीडियो में महिला को देखकर ऐसा लग रहा है मानों, उसे काफी गंभीर चोटें आई होंगी.