UPI यूजर्स के लिए RBI का बड़ा ऐलान, पेमेंट करने के लिए PIN की जरूरत नहीं

अगर आप UPI यूजर हैं तो ये खबर आपको खुश कर देगी. रिजर्व बैंक ने यूपीआई लाइट यूजर्स के लिए ट्रांजेक्शन की सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है. UPI लाइट को सितंबर 2022 में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और RBI द्वारा पेश किया गया था। यह UPI भुगतान प्रणाली का एक सरलीकृत संस्करण है।

सीमा 200 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई

UPI Lite को इसी मकसद से लॉन्च किया गया था ताकि बैंक से प्रोसेसिंग फेल होने पर यूजर्स को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। आपको बता दें कि अगर आप यूपीआई यूजर हैं तो आप यूपीआई लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूपीआई के जरिए रोजाना लेनदेन की सीमा एक लाख रुपये है. वहीं, यूपीआई लाइट यूजर्स को अधिकतम रु. 500 प्रति लेनदेन. पहले यह सीमा 200 रुपये थी.

इसके अलावा आरबीआई ने कहा कि यूपीआई लाइट नियर-फील्ड तकनीक का उपयोग करके यूपीआई में ऑफ़लाइन भुगतान को सक्षम करेगा। एमपीसी में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि यूजर्स के डिजिटल पेमेंट अनुभव को बढ़ाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव है। यूपीआई लाइट के जरिए ऑफलाइन भुगतान किया जा सकता है। दास ने कहा कि इस पहल से देश में डिजिटल भुगतान की पहुंच और बढ़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *