अपडेटेड वर्जन में आ गयी 30kmpl माइलेज वाली TATA की Punch देश की नंबर 1 सेल्लिंग कार, जाने फैंटास्टिक फीचर्स और कीमत ?
अपडेटेड वर्जन में आ गयी 30kmpl माइलेज वाली TATA की Punch देश की नंबर 1 सेल्लिंग कार, जाने फैंटास्टिक फीचर्स और कीमत ?
अपडेटेड वर्जन में आ गयी 30kmpl माइलेज वाली TATA की Punch देश की नंबर 1 सेल्लिंग कार, जाने फैंटास्टिक फीचर्स और कीमत ? भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में आए दिन नई नई कार लांच की जाती हैं ।कुछ समय पहले टाटा पंच की SUV कार को लांच किया गया था, जिसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। पिछले कई महीनो में टाटा पंच 15000 यूनिट से भी ज्यादा एसयूवी की बिक्री कर चुकी है ।
अपडेटेड वर्जन में आ गयी 30kmpl माइलेज वाली TATA की Punch देश की नंबर 1 सेल्लिंग कार, जाने फैंटास्टिक फीचर्स और कीमत ?
अगर हम पिछले महीने की बात करें तो पूरे भारत में टाटा पंच टॉप पोजीशन पर रही थी। टाटा पंच ने 19158 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी भारत में टाटा पंच के अपडेट वर्जन को लॉन्च करेंगी ।आईए जानते हैं क्या होगा अपडेट और कब होगी नई एसयूवी लॉन्च ।
Tata Punch की एसयूवी कार के फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट से पता लगा है कि Tata Punch फेसलिफ्ट के पावर ट्रेन में कोई बदलाव नहीं करेगी। यह पहले की तरह एक पॉइंट दो लीटर ,तीन सिलेंडर एंड ए पेट्रोल इंजन पर काम करेगा जो की 86bhp से भी अधिक पावर और 113nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन आने वाली नई टाटा पंच में सीएनजी पावर ट्रेन का विकल्प दिया जाएगा जो 73.4 bhp की अधिकतम पावर और 103 nm का पिक टॉर्क जनरेट करेगा। इस कार के फेसलिफ्ट के इंजन को मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स से जोड़ा जाएगा।
Tata Punch का नया वर्जन में बदलाव
Tata Punch का नया वर्जन अगले साल लॉन्च होगा इसके फ्रंट के फेसिया में बदलाव किया जाएगा। इतना ही नहीं अपकमिंग SUV में चोड़ी एलइडी लाइट को हटाया जाएगा। साथ ही इसके कैबिनेट को 10 पॉइंट 25 इंच का टच स्क्रीन इन फॉर्मेट सिस्टम 10 पॉइंट 25 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक एयर प्यूरीफायर हवादार फ्रंट सीट ,ऑटोमेटिक एसी क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे बड़े बदलाव किए जाएंगे। जब यह कार लांच होगी तब इसका मुकाबला हुंडई एक्सटर और किया सोनेट जैसी एसयूवी से होगा।
यह भी पढ़े :-Jio कंपनी ने लांच किया 5000mAh के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला 5G स्मार्टफोन मात्र ₹3000 में