बिजनेस

UIDAI NEWS मोदी सरकार ने Aadhaar Card धारकों को दी बड़ी राहत कहा 14 जून तक मिलेगा ये योजना का लाभ

UIDAI NEWS मोदी सरकार ने Aadhaar Card धारकों को दी बड़ी राहत कहा 14 जून तक मिलेगा ये योजना का लाभ। जैसे की आपके पास भी 10 वर्ष पुराना Aadhaar Card भी रखा है। अभी अपडेट नहीं कराया तो फिर चिंता ना करें। मोदी सरकार की और से ऐसे Aadhaar Card धारकों को मिलेगी बड़ी राहत। सरकार ने Aadhaar Card फ्री में update कराने की तारीख में इजाफा भी करा दिया है। सरकार ने अब ये काम को कराने की तारीख में तीन मंथ की बढ़ोतरी भी करवा दी है।




 

अब आप आराम से 14 जून 2024 तक ये काम निपटा सकते है।  जिससे किसी भी और की परेसानी भी नहीं होगी। पहले उम्मीद थी की अब तारीख में इजाफा नहीं किया जाएगा। लेकिन सरकार ने आखिरी में ये निर्णय भी ले ही लिया है। जिसमे लोगों के चेहरे पर बहुत ही अधिक रौनक भी नजर आ रही है। अब आप सभी 14 जून तक फ्री में ये काम भी करवा सकते हैं। जिससे किसी ही और की परेशानी नहीं होगी। जिसे जानना बहुत ही जरुरी होगा। Aadhaar Card को अपडेट कराने का हम आसान प्रोसेस बताने जा रहे जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे।

BPL Ration Card धारकों को सरकार की ये योजनाओं का मिलेगा लाभ जाने खबरे फटाफट 

नहीं देना होगा कोई चार्ज

 Aadhaar Card को फ्री में अपडेट कराने के लिए आपको अभी 50 रुपये की फीस का भुगतान नहीं करना होगा। जिससे सभी भारतीय नागरिकों के पास free में डेमोग्राफिक जानकारी एड्रेस, जन्मतिथ, जेंडर, phone नंबर और ईमेल करेक्ट करवाने का मौका भी दिया जायेगा। जिसके लिए उन्हें अलग से कोई शुल्क नहीं देने की आवश्कता भी नहीं पड़ेगी।UIDAI NEWS मोदी सरकार ने Aadhaar Card धारकों को दी बड़ी राहत कहा 14 जून तक मिलेगा ये योजना का लाभ.

RBI ने पहली बार कब और कितने रुपये का छापा था नोट जानिए

कैसे फ्री में अपडेट करें Aadhaar Card 

आपको अपने Aadhaar Card में फिर सेअपनी डिटेल्स के साथ इसपर लॉगइन करना होगा।
फिर आपको अपडेट Aadhaar Card ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करने की भी आवश्कता भी होगी।
अब डेमोग्राफिक ऑप्शन के और से एड्रेस का चयन भी करना होगा।
अब आप अपने Aadhaar Card को अपडेट करने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद कागजात की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।
फिर यहां मांगी जा रही पूरी जानकारियों को दर्ज भी करना होगा।
अब यहां पर पेमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा।
अब यह 14 जून 2024 तक मुफ्त सुविधा है।
आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर जनरेट करना होगा।
जिसके साथ ही सेवा रिक्वेस्ट नंबर को सेव करना होगा।

अरे काका फिर अपना माहौल जमाने आ गयी भारतीय सड़कों पर Maruti Jimny की टकाटक फीचर्स वाली धाकड़ कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *