AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
CG NEWS : तालाब में घूम रहे दो नाग, नागदेवता मान ग्रामीण पिला रहे दूध… एक ने की पकड़ने की कोशिश तो काटने से हुई मौत
कोरिया : जिले के बैकुण्ठपुर अंतर्गत ग्राम चारपारा से अद्भुत नजारा सामने आया है। यहां एक तालाब में दो नाग दिखे जिनमें से एक नाग पूरे तालाब में घूमता रहता है। नाग को लोग दूध पिला रहे हैं। गांव के अमर सिंह ने नाग को गले मे उठाकर यहां से ले जाने की कोशिश की तो नाग ने उसे काट लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं गांव के बाकी तमाम लोग नाग को छू रहे हैं जिन्हें नाग कुछ नहीं करता। नाग के तालाब में घूमने और लोगों द्वारा सांप को दूध पिलाने का ये सिलसिला पिछले 15 दिन से जारी है।ग्रामीण नागदेवता मानकर पूजा पाठ कर रहे हैं।