AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeRaipurTaza Khabar

Chhattisgarh : कारोबारी के ऑफिस के बाहर फायरिंग करने वाले Aman Sahu Gang के दो गुर्गे हरियाणा से गिरफ्तार

Raipur : राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन कंपनी पीआरए ग्रुप के दफ्तर के बाहर फायरिंग के मामले में पुलिस ने अमन साहू गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी हरियाणा के सिरसा जिला के प्रवीण सिंह उर्फ पिन्नू (20) और राम सिंह (20) हैं। पुलिस ने इन्हें जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। 13 जुलाई को सुबह 11 बजे के करीब इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया था, जिसमें कारोबारी से रंगदारी वसूलने के लिए फायरिंग करवाई गई थी।





पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी सागर से पूछताछ के दौरान प्रवीण सिंह के बारे में जानकारी जुटाई। घटना के समय प्रवीण बाइक चला रहा था, और वारदात के बाद वह लगातार दूसरे राज्यों में छिपता रहा। जांच के दौरान पता चला कि वह अपने एक परिचित के घर सिरसा, हरियाणा में छिपा हुआ है।

Chhattisgarh : कारोबारी के ऑफिस के बाहर फायरिंग करने वाले Aman Sahu Gang के दो गुर्गे हरियाणा से गिरफ्तार

इसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम ने हरियाणा के सिरसा में छापा मारा। वहां पहुंचकर टीम ने लगातार निगरानी रखी और प्रवीण सिंह के ठिकाने का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *