Entertainment

Tunisha Sharma Suicide : 70 दिन बाद जेल से बाहर आए शीज़ान, फूट-फूटकर रोने लगे

एक्टर शीज़ान खान जेल से रिहा हो गए हैं. शीज़ान खान 70 दिन बाद जेल से बाहर आए हैं। एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड मामले में शीज़ान को गिरफ्तार किया गया था। एक्टर के जेल से बाहर आने के बाद मां और बहन बहुत भावुक हो गईं। मां और बहनों के गले लगकर एक्टर बहुत रोने लगे।

दास्तान ए काबुल सीरियल के एक्टर शीजान खान को आखिरकार जेल से रिहा हो गए हैं. बता दें, शीजान खान 70 दिनों के बाद जेल से रिहा हुए हैं. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. ऐसे में उनके परिवार ने उन्हें जेल से रिहा करवाने के लिए बहुत कोशिशें कीं.आखिरकार अभिनेता अपने घर वापस आ गए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार शीज़ान जेल से बाहर आने के बाद मीडियाकर्मी से की बात नहीं की। उनकी बहन ने बताया कि मेरा भाई 70 दिन जेल में रहा है। 70 घंटे तो दे दीजिए हमें अपनी रखने के लिए। एक्टर के बाहर आने के बाद उनकी मां और बहन बहुत भावुक हो गई। शीज़ान को गले लगाकर रोने लगे। बताया जा रहा है कि एक्टर को कल यानि 69वें दिन जेल से जमानत मिली थी.

28 साल के अभिनेता शीज़ान खान को मुंबई के वसई कोर्ट से जमानत मिल गई है। शनिवार को कोर्ट ने शीज़ान को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है। एडिशनल सेशन कोर्ट के जज आर डी देशपांडे ने अभिनेता को जमानत देते हुए एक लाख रूपये की सिक्योरिटी जमा करने की बात कही है।

एक्टर के वकील शरद राय के मुताबिक, शीज़ान को कई कारणों की वजह से जेल से रिहा किया गया है। एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड  मामले में शीज़ान को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया था। एक्ट्रेस ने शीज़ान के मेकअप रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। इसके बाद एक्ट्रेस की मां तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड पर गंभीर आरोप लगाए थे।

तुनिशा की मां वनिता शर्मा ने बताया था कि शीजान ने एक्ट्रेस पर हाथ उठाया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि शीजान उन्हें उर्दू बोलने और हिजाब पहनने के लिए भी कहते थे. तुनिशा की मां ने एक्टर की मां और बहनों पर भी आरोप लगाए थे. इन सभी के जवाब में शीजान के परिवारवालों ने बताया कि तुनिशा की मां ही उन्हें बहुत परेशान करती थी और पैसों के लिए उनका इस्तेमाल कर रही थी, जिसकी वजह से एक्ट्रेस काफी डिप्रेशन में चल गई थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button