AAj Tak Ki khabar

ब्रिज के नीचे से ऐसे उड़ा प्लेन, झील के पानी में डूबते डूबते बचा, वीडियो देख लोग बोले- ये तो हैवी पायलट निकला

किसी भी हवाई जहाज को आपने आसमानों में ऊंची उड़ान भरते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने ऐसा कोई प्लेन देखा है जो कि झील के पानी को छूते हुए उड़ान भर रहा हो और कभी फ्लाईओवर के नीचे से गुजर रहा हो. वो भी बेहद तेज रफ्तार में. शायद ही आपने पहले कभी ऐसा वीडियो देखा होगा. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद कोई इसे एडिटेड वीडियो बता रहा है, तो कोई पायलट के हुनर की तारीफ कर रहा है. आप भी ये वीडियो देखिए और अपनी राय दीजिए कि आप इस बारे में क्या सोचते हैं. ये वीडियो आपकी नजर में फेक है या फिर रियल.

हैरान कर देगा वीडियो 

डीडीएन हिंदी नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, रोड्स पर सरपट गाड़ियां चलती हुई नजर आ रही हैं. इस बीच अचानक से एक प्लेन दिखाई देता है, जो झील के ऊपर से गए ब्रिज के नीचे से निकलता नजर आता है. उसके बाद झील के पानी से होता हुआ ऊपर हवा में उड़ जाता है. इस दौरान प्लेन की स्पीड भी काफी तेज नजर आती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए वीडियो पर कैप्शन दिया गया है कि, ‘ये पायलट पहले पटना में टेंपो चलाता था. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, ‘पायलट की वजह से यात्रियों की जान बच गई.’

ब्रिज के नीचे से ऐसे उड़ा प्लेन, झील के पानी में डूबते डूबते बचा, वीडियो देख लोग बोले- ये तो हैवी पायलट निकला

 

फेक या रियल पर छिड़ी बहस 

इस वीडियो को देखकर यूजर्स की राय बंटी हुई दिखाई दे रही है. कुछ यूजर्स वीडियो को फेक बता रहे हैं, जबकि कुछ पायलट की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये एडिटेड वीडियो है.’ जबकि एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये नॉर्मल पायलट नहीं है हैवी पायलट है.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘ऐसा लग रहा है जैसे मौत को छू कर वापस आ गए.’ कुछ यूजर्स ने इमोजी बनाकर कमेंट किया है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘वीएफएक्स कमाल के हैं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *