बुढ़ापे में इन सितारों ने दिए intimate scenes, एक ने 19 साल की लड़की संग bold सीन देकर किया हैरान
बुढ़ापे में इन सितारों ने इंटीमेट सीन में पार की सारी हदें
बॉलीवुड फिल्मों में इंटीमेट सीन्स आज से नहीं बल्कि शुरू से ही देखने को मिल रहा है। ये सीन फिल्म के सीन की डिमांड पर किए जाते हैं, लेकिन लोगों को हैरानी तब हुई जब अधेड़ उम्र के स्टार्स अपने से आधी की एक्ट्रेसेस संग पर्दे पर बोल्ड हुए। एक एक्टर ने तो खुद से 19 साल छोटी लड़की संग कई बोल्ड सीन में सारी हदें पार कीं। कई फिल्मों को लेकर तो काफी बवाल भी मचा। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है…
ओमपुरी
ओम पुरी ने साल 2015 में फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इंटीमेट सीन दिया था। दोनों के बीच एक गाना फिल्माया गया था ‘चल दम लगा इश्क का’ इसमें वो सारी हदें पार करते नजर आए थे।
अमिताभ बच्चन
इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। अमिताभ ने फिल्म ‘निः शब्द’ में 19 साल की जिया खान संग जमकर इश्क फरमाया था। उस वक्त अमिताभ की उम्र 65 साल थी।
धर्मेंद्र
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी इस लिस्ट में आते हैं। इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच डीप लिप-लॉक काफी चर्चा में रहा। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। हालांकि,दोनों की ही उम्र में काफी ज्यादा है।
जैकी श्रॉफ
बॉलीवुड के जग्गु दादा यानी जैकी श्रॉफ ने भी अधेड़ उम्र में फिल्म ‘खुजली’ में नीना गुप्ता संग जमकर रोमांस किया।
नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह का नाम भी इसी लिस्ट में आता है। एक्टर विद्या बालन संग फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में इंटीमेट सीन देखकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
शक्ति कपूर
बॉलीवुड के फेमस विलेन शक्ति कपूर ने फिल्म ‘द जर्नी ऑफ कर्मा’ में खदु से 39 साल छोटी पूनम पांडे संग कई बोल्ड सीन दिए थे। इसे लेकर उन्हें काफी विवाद भी झेलने पड़े थे।