AAj Tak Ki khabarCrimeIndia News UpdateNationalTaza Khabar

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के दिन BJP दफ्तर में धमाके का था प्लान, रामेश्वरम कैफे Blast Case में NIA का खुलासा

बेंगलुरु के रामेश्वरम रेस्टोरेंट पर हमला करने वाले आतंकियों को लेकर नया खुलासा हुआ है। एनआईए के अनुसार, दोनों ही आतंकियों ने अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन भाजपा को सबक सिखाने के लिए बेंगलुरु में भाजपा के कार्यालय पर असफल हमला किया था।  उनका यह हमला नाकाम रहा फिर इन्होंने कहीं और हमला करने की योजना बनाई। सोमवार को एनआईए ने रामेश्वरम् बम धमाके में आरोपी इन चारों आतंकियों, मुसाविर हुसैन शाजिब, अब्दुल मथीन अहमद ताहा, माज मुनीर अहमद और मुजम्मिल शरीफ के खिलाफ दायर किए आरोप पत्र में यह खुलासा किया।




एनआईए की जांच के मुताबिक, कैफे में बम रखने वाला शख्स ताहा और शाजिब इस्लामिक स्टेट के अल-हिंद मॉड्यूल का भंडाफोड़ होने के बाद से 2020 से फरार थे। बम धमाके के 42 दिन बाद इनकी गिरफ्तारी हुई थी। एनआईए ने बताया कि इनके हैंडलर इन्हें क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसे देते थे, जिनका उपयोग यह दोनों आतंक की घटनाओं को अंजाम देने के लिए करते थे।

Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा के दिन BJP दफ्तर में धमाके का था प्लान, रामेश्वरम कैफे Blast Case में NIA का खुलासा

इन दोनों ने ही मिलकर 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन भाजपा को सबक सिखाने के लिए बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में राज्य भाजपा कार्यालय पर आईईडी से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन यह अपने खतरनाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे, जब यह दोनों यहां पर असफल हो गए तो फिर इन्होंने रामेश्वरम कैफे में बम धमाके की योजना बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *