रो रही थी भीड़ में फंसी बच्ची, तभी Ranveer Singh ने गोद में उठाकर पोछे आंसू, लोग बोले- सिंबा बना Superman
मल्टी स्टारर फिल्म ‘सिंघम एगेन’ का ट्रेलर धूम मचा रहा है। इसके लॉन्च के बाद से इसकी चर्चा जोरों पर है। लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी, सिर्फ दीपिका पादुकोण ही इसमें शामिल नहीं हुईं, क्योंकि वो हाल में ही मां बनी हैं। वैसे उनकी कमी को रणवीर सिंह ने पूरा कर दिया। लॉन्च इवेंट से उनका एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक्टर बेबी गर्ल के पापा बनने के बाद काफी चेज हुए हैं। दरअसल सामने आए वीडियो में उनका प्यार भीड़ में फंसी एक बच्ची के लिए देखने को मिला, जिसे भीड़ से निकालने में रणवीर लगे नजर आए।
क्या है पूरा मामला
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैकड़ों की भीड़ के बीच एक बच्ची फंसी हुई थी, जो जोर-जोर से रो रही थी। एक्टर झट से बच्ची के पास पहुंचे और उसे गोद में उठा लिया। उससे बातें की और उसके आंसू पोछे और वहां मौजूद एक महिला से उसे बाहर ले जाने को कहा। उन्होंने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि बच्ची वहां से सेफली बाहर निकल जाए। इतना ही नहीं उन्होंने बच्ची चेहरे पर हाथ फेरा और उसके सिर पर हाथ भी रखा। इस दौरान लोग एक्टर के साथ फोटो लेने के लिए बेचैन नजर आए। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग रणवीर सिंह की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोग उनके ऊपर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
रो रही थी भीड़ में फंसी बच्ची, तभी Ranveer Singh ने गोद में उठाकर पोछे आंसू, लोग बोले- सिंबा बना Superman
लोगों का रिएक्शन
एक शख्स ने उनका तारीफ में लिखा, ‘सिंबा अब सुपरमैन बन गया है।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘ये पापा बनने का असर है।’ वहीं एक और फैन ने लिखा, ‘बेबी गर्ल आने पर पापा का प्यार दिख रहा है।’ वहीं कई लोगों ने लिखा कि एक्टर का दिल सोने का है। कमेंट सेक्शन में रणवीर सिंह की तारीफ की बाढ़ आई हुई है।