धनबाद के तोपचांची प्रखंड में उर्दू स्कूल का छज्जा गिरा, दो छात्राएं घायल, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
धनबाद से मनोज कुमार सिंह कि रिपोर्ट
धनबाद: तोपचांची प्रखंड के भुइया चितरो स्थित उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय में रविवार को दो मंजिला भवन के बरामदे का छज्जा अचानक टूट कर नीचे गिरा। बरामदे में दो छात्राएं खड़ी थी। छज्जा टूटकर सीधे उनके सिर पर जा गिरा। इस घटना में दोनों छात्राओं के सिर में काफी गंभीर चोटे आई है। दोनों सातवीं कक्षा की छात्रा है। जानकारी के अनुसार घटना के बाद विद्यालय की प्राचार्य दयामुनि सोरेन दोनों घायल छात्राओं को 108 एंबुलेंस से लेकर साहू बहरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाई। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल में लंच टाइम हुआ था लंच के बाद शेष बचे हुए समय में छात्राएं विद्यालय के परिसर में खेल रहे थे। इस दौरान दो मंजिला भवन बरामदे का जर्जर छज्जा टूटकर छात्रों के ऊपर गिरने लगा इसी दौरान दो बड़ा टुकड़ा दोनों छात्रों के सर के ऊपर जा गिरा। इस घटना में दोनों लहू लोहान हो गए घटना में दोनों छात्राओं को गंभीर छूट आई है। प्रचाया देवनी ने कहा कि छज्जा जर्जर था जिस कारण टूट कर नीचे गिरा और बछिया जख्मी हुई है स्कूल में रिपेयरिंग का काम चल रहा है जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा।