AAj Tak Ki khabarChhattisgarhCrimeTaza Khabar

शादी करने से मना करने पर ब्लेड से मारने वाला आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार

जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थिया दिनांक 01.10.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की 02 वर्ष पूर्व अपने बड़े पापा के लड़की की शादी में ग्राम बड़ेरबेली गई थी जहां आरोपी से जान पहचान हुआ था और एक दूसरे को पसंद करते थे , की घटना दिनांक 01.10.2024 के दोपहर 02:00 बजे आरोपी द्वारा प्रार्थीया के गांव आकर उसके घर अंदर घुस कर गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी देते हाथ में ब्लेड रखकर प्रार्थीया को मारपीट किया जिससे प्रार्थीया के गले में ब्लेड से चोट आई है , पास में बैठा उसके भाई को भी चोट आया है की प्रार्थीया की रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामला गंभीर प्रकृति का होने से सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक महोदया जिला सक्ति, सुश्री रमा पटेल (रा. पु.से.)अति. पुलिस अधीक्षक महोदया , एवम मनीष कुंवर (रा. पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस) सक्ति के द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया, जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु उसके निवास स्थान टीम भेजा गई जहा आरोपी गांव में घूमते मिला जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया , आरोपी को दिनांक 02.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही निरीक्षक राजेश पटेल थाना प्रभारी मालखरौदा के मार्गदर्शन में प्र. आर. दामोदर जायसवाल, आर. सेतराम पटेल, शत्रुघ्न जांगड़े का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *