AAj Tak Ki khabar
ट्रंप को मारने के लिए आरोपी ने 12 घंटे तक गोल्फ कोर्स के पास डाला था डेरा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की कोशिश के मामले का आरोपी ने पूरी प्लानिंग की थी। आरोपी फ्लोरिडा में गोल्फ कोर्स के बाहर अपनी राइफल और खाद्य सामग्री के साथ करीब 12 घंटे तक डेरा डालकर ट्रंप का इंतजार करता रहा था। ट्रंप की हत्या का प्रयास फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में रविवार को उस समय किया गया था जब वह गोल्फ खेल रहे थे। संघीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने ट्रंप को मारने की कोशिश को नाकाम करते हुए संदिग्ध को पकड़ लिया है। पकड़े गए शख्स का नाम रयान राउथ है।