तहसीलदार ने दी दबिश, पांच ट्रैक्टर समेत 400 घन मीटर अवैध रेत जब्त, हसौद तहसील क्षेत्र के ग्राम करही का मामला
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
सक्ती: रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भंडारण पर हसौद तहसीलदार ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार ने दो अलग-अलग जगहों में डंप किए गए रेत के अवैध भंडारण को जब्त कर रेत भरने के लिए अवैध रेत घाट में उतारे पांच ट्रैक्टरों को जब्त किया है। उल्लेखनीय है कि सक्ती कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनों के निर्देशन पर हसौद तहसीलदार भीष्म कुमार पटेल ने रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर नकेल कसने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है।
तहसीलदार ने 23 सितंबर सोमवार को हसौद तहसील क्षेत्र के ग्राम करही के अवैध रेत घाट में दबिश देकर रेत लोड कर रहे पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा साथ ही गांव के दो अलग-अलग जगहों में भंडारीत 400 घन मीटर अवैध रेत को जप्त कर ग्राम कोटवार को सुपुर्द किया है। तहसीलदार से मिली जानकारी के अनुसार करही के राजकुमार साहू और गनपत बघेल द्वारा करही के दो अलग अलग जगह में दो-दो सौ घन मीटर कुल 400 घन मीटर रेत का अवैध भंडारण किया गया था जिसे जब्त किया गया है। हसौद तहसीलदार भीष्म कुमार पटेल ने रेत के अवैध – उत्खनन, परिवहन, भंडारण पर जब्त रेत व वाहन के साथ अफसर। कई बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
जिसमें दर्जन भर से ज्यादा ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते पकड़े गए हैं। जिन पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई हुई है। इसके पूर्व भी तहसीलदार एवं खनिज विभाग की टीम द्वारा हसौद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करही सहित अन्य रेत है। घाटों में दबिश देकर बड़ी मात्रा में रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी। क्षेत्र में हो रही इस कार्रवाई से खनिज माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। उक्त कार्रवाई खान एवं खनिज अधिनियम के तहत की गई