Automobile

टनाटन माइलेज के साथ मार्केट में आ गयी Tata Safari की मार्डन फीचर्स वाली धाकड़ कार

टनाटन माइलेज के साथ मार्केट में आ गयी Tata Safari की मार्डन फीचर्स वाली धाकड़ कार। इंडियन मार्केट में Tata Motors ने अपनी नई अपडेटेड टाटा हैरियर और सफारी एसयूवी को लॉन्च कर दिया। ये दोनों ही suv कारें नये लुक और नये इंटीरियर के साथ ही बहुत से अपडेटेड फीचर्स भी प्राप्त कराएगी।




Tata Safari Facelift Contap Variant

Tata Safari Facelift कार के वेरियंट की बात करे तो ये कार के 10 वेरिएंट जिसमें – स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A और एक्म्प्लिश्ड+ भी  मौजूद है। वहीं कलर ऑप्शन की बात करें तो 7 आप्सन भी मिलेंगे। जिसमें – कॉस्मिक गोल्ड, गैलेक्टिक सैफायर, लूनर स्लेट, ओबेरॉन ब्लैक, स्टारडस्ट ऐश, स्टेलर फ्रॉस्ट और सुपरनोवा कॉपर भी मौजूद रहेगा।

दुल्हन की तरह सज धज कर मार्केट में उतरेंगी Royal Enfield 350 Bobber की खतरनाक लुक वाली बाइक

Tata Safari Facelift interior

Tata Safari Facelift कार के इंटीरियर की बात करे तो लुक के फ्रंट और रियर बंपर, कनेक्टेड डीआरएल सेटअप, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, नई पैरामीट्रिक ग्रिल और कनेक्टिंग लाइट बार के साथ LED टेललैंप भी उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमे SUV एयरो इंसर्ट के साथ 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील पर चलेगी।

Tata Safari Facelift  powerful engine

Tata Safari Facelift कार 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन से लैस भी उपलब्ध करेगा। जो 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ जुड़ी भी होगी। ये कार के इंजन 168bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सफल होगी। ये Tata Safari Facelift के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स साथ अब पैडल शिफ्टर्स और ई-शिफ्टर तकनीक भी जोड़ी गई है।

दुल्हन की तरह सज धज कर मार्केट में उतरेंगी Royal Enfield 350 Bobber की खतरनाक लुक वाली बाइक

Tata Safari Facelift Features

Tata Safari Facelift कार के तगड़े फीचर्स के मामले में अब ये suv बड़े 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं भी प्राप्त करेगी। जो  वायरलेस चार्जर, एंबियंट मूड लाइटिंग, नए गियर लीवर के साथ रिवाइज़्ड सेंटर कंसोल, डिस्प्ले के साथ टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर-डोर सन शेड्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सुइट, पावर्ड टेलगेट, और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया जायेगा।टनाटन माइलेज के साथ मार्केट में आ गयी Tata Safari की मार्डन फीचर्स वाली धाकड़ कार।

66kmpl माइलेज के साथ होगी launch Hero Xtreme 125R की ब्रांडेट फीचर्स वाली बाइक

Tata Safari Facelift  price 

Tata Safari Facelift के रेंज की बात करे तो अलग-अलग वेरिएंट की रेंज अलग-अलग जो स्मार्ट एमटी : 16.19 लाख रुपये, प्योर एमटी : 17.69 लाख रुपये, प्योर+एमटी (सनरूफ ऑप्शनल) : 19.39 लाख रुपये, एडवेंचर : 20.99 लाख रुपये, एडवेंचर+ (एडीएएस ऑप्शनल) : 22.49 लाख रुपये, एक्म्प्लिश्ड : 23.99 लाख रुपये, एक्म्प्लिश्ड+ : 25.49 लाख रुपये, प्योर+, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एटी :  20.69 लाख रुपये से चालू , प्योर+, एडवेंचर+, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड+ एटी डार्क एडिशन : 20.69 लाख रुपये से चालू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button