TATA की सबसे Perfect compact SUV को खरीदने के लिए दीवाने हुए, बेस मॉडल पर बढ़ा दिए ₹2.25 लाख फिर भी बिक रही है धड़ाल
TATA की सबसे Perfect compact SUV को खरीदने के लिए दीवाने हुए, बेस मॉडल पर बढ़ा दिए ₹2.25 लाख फिर भी बिक रही है धड़ाल
TATA की सबसे Perfect compact SUV को खरीदने के लिए दीवाने हुए, बेस मॉडल पर बढ़ा दिए ₹2.25 लाख फिर भी बिक रही है धड़ाल मौजूदा वक्त बजट एसयूवी का है. एंट्री लेवल हैचबैक गाड़ियों का मार्केट तेजी से डाउन हो रहा है. मारुति ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी एंट्री लेवल कारों की बिक्री बीते एक साल के दौरान करीब 50 फीसदी गिरी है. इसकी जगह माइक्रो और कॉम्पैक्ट एसयूवी ने ले ली है. बाजार में कुछ परफेक्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी उपलब्ध है. इसी में से एक एसयूवी है जो आज की तारीख में सबसे ज्यादा बिकती है. इसकी मंथली सेल करीब 15 हजार यूनिट्स की हैं. वहीं दूसरे नंबर पर जो कॉम्पैक्ट एसयूवी है उसकी भी सेल करीब 13500 यूनिट्स है. इंडियन कार मार्केट की ये दोनों सबसे परफेक्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं.
TATA की सबसे Perfect compact SUV को खरीदने के लिए दीवाने हुए, बेस मॉडल पर बढ़ा दिए ₹2.25 लाख फिर भी बिक रही है धड़ाल
यह भी पढ़े: New Bajaj Pulsar 125 2023 घर ले जाये मात्र 2900 रूपये प्रति माह दे कर, जानिए कैसे ?
इन दोनों ने एक साल आगे-पीछे बाजार में कदम रखा. एक ने मार्च 2016 में दूसरे ने सितंबर 2017 में एंट्री मारी. लेकिन, इन सात-साठ सालों में कीमत बढ़ाने के मामले में दोनों की रफ्तार बिल्कुल अलग है. एक ने साढ़े सात साल के सफर में बेस मॉडलकी कीमत में केवल 1.30 लाख रुपये की वृद्धि की, तो दूसरे ने छह साल के भीतर बेस मॉडल के दाम में सीधे 2.25 लाख की बढ़ोतरी कर दी. मजेदार बात है कि ये दोनों एक ही सेग्मेंट की और करीब-करीब एक ही बजट की गाड़ियां हैं.
परफेक्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी Perfect compact SUV
दरअसल, हम आपके सामने मारुति की एक सबसे परफेक्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा और टाटा मोटर्स की नेक्सॉनका बही खात रख रहे हैं. इन दोनों गाड़ियों में सीनियर ब्रेजा है. उसे मारुति सुजुकी ने मार्च 2016 में विटारा ब्रेजा नाम से एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में लॉन्च किया था. उसकी बेस मॉडल की कीमत मात्र 6.99 लाख रुपये रखी गई थी. इस गाड़ी ने बाजार में एक तरह से कोहराम मचा दिया था. हालांकि, मारुतिने 2020 आते-आते इस मॉडल को बंद कर दिया और मामूली बदलाव के साथ ब्रेजा नाम से इसे बाजार में उतारा. हालांकि इंजन क्षमता से लेकर गाड़ी की साइज करीब-करीब हर चीजें एक जैसी रही.
TATA की सबसे Perfect compact SUV को खरीदने के लिए दीवाने हुए, बेस मॉडल पर बढ़ा दिए ₹2.25 लाख फिर भी बिक रही है धड़ाल
यह भी पढ़े: अगर आप भी खरीद रहे हो नया स्कूटर तो रुक जाईये अब आ रहा है Honda Activa 7G, पिकअप ऐसा की मन मोह ले
दूसरी तरफ, इससे करीब डेढ़ साल बाद देसी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में एंट्री मारी. उसने सितंबर 2017 में नेक्सॉन नाम से एक शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च की. 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ इसे लॉन्च किया गया था. कंपनी ने बेस मॉडल को 5.85 लाख में लॉन्च किया था. यानी इसे विटारा ब्रेजा की तुलना में करीब 1.25 लाख रुपये कम में उतारा गया था.
शुरुआती कीमत 8.10 लाख Starting price 8.10 lakh
मगर, आज स्थिति काफी बदली हुई है. आज दोनों गाड़ियों के बेस मॉडल की कीमत करीब-करीब बराबर हो गई है. टाटा नेक्सॉनकी शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये हैं वहीं ब्रेजा के बेस मॉडल की एक्स शो रूम कीमत 8.29 रुपये है. डीजल इंजन के साथ टॉप मॉडल नेक्सॉन की एक्स शो रूम कीमत 15.50 लाख जाती है. वहीं ब्रेजा टॉप मॉडल की कीमत 14.14 लाख तक जाती है. हालांकि मारुति डीजल गाड़िया बनाना बंद कर चुकी है. इन आंकड़ों के हिसाब से देखें तो बीते साढ़े पांच साल में नेक्सॉन की कीमत 2.25 लाख बढ़ गई. यानी हर साल औसतन 40 रुपये की बढ़ोतरी हुई. वहीं बीते करीब साढ़े सात साल में ब्रेजा की कीमत में मात्र 1.25 लाख की बढ़ोतरी हुई. यानी सालाना औसतन वृद्धि करीब 16 हजार रुपये बढ़ी.
TATA की सबसे Perfect compact SUV को खरीदने के लिए दीवाने हुए, बेस मॉडल पर बढ़ा दिए ₹2.25 लाख फिर भी बिक रही है धड़ाल
ये दोनों बेहतरीन कारें हैं. बीते लंबे समय से इन दोनों के बीच बिक्री के मामले में एक तरह की रेस चल रही है. बीते नवंबर माह में एक बार फिर नेक्सॉन ने ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया. बीते माह नेक्सॉन देश में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही. वहीं दूसरे नंबर पर भी टाटा की ही दूसरी माइक्रो एसयूवी पंच रही. नवंबर में नेक्सॉन की कुल 14916 यूनिट्स की बिक्री हुई. नवंबर में ब्रेजा छठे स्थान पर रही. उसकी कुल 13393 यूनिट्स की बिक्री हुई. अक्टूबर में ब्रेजा की 16050 यूनिट्स रही, जबकि नेक्सॉन की 16,887 यूनिट्स की रही.