Sukanya Samriddhi Yojana 2024: सरकार ने खोली बेटियों की बंद किस्मत, अब मिलेगी 69 लाख रूपए जानिए स्किम की जानकारी
Sukanya Samriddhi Yojana 2024: सरकार ने खोली बेटियों की बंद किस्मत, अब मिलेगी 69 लाख रूपए जानिए स्किम की जानकारी। सरकार की तरफ से बेटियों के लिए चलाई गई इस योजना की हर जगह चर्चा होती है क्योंकि सरकार की तरफ से ये एक बहुत बड़ी योजना चलाई गई है जिसमे पुरे देश की बेटियों के भविष्य को उज्जवल करने का काम होता है। सरकार की इस योजना की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।
देश में मौजूदा समय में बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं जो अपनी बेटियों को ठीक से पढ़ा लिखा नहीं सकते और उनके शादी तक के खर्चों को उठाने में समर्थ नहीं है। सरकार की तरफ से ऐसे परिवारों में बेटियों के भविष्य को उज्जवल करने के लिए ही इस योजना की शुरुआत की गई है। सरकार की तरफ से इस योजना के तहत बेटी के जन्म के समय से ही उन गरीब माँ बाप को सहारा दिया जाता है ताकि वे अपनी बहती की पढाई लिखे अच्छे से करवा सकें। सरकार मौजूदा समय में बेटियों को 74 लाख रूपए तक का रिटर्न दे रही है।
Also read this:-विदेशी गोरे को आई इस देसी रिक्शावाला वाले की मीठी-मीठी बातें रास, टनाटन अंग्रेजी बोल जीता विदेशी गोरे-गोरी का दिल, देखे वायरल वीडियो
सुकन्या समृद्धि योजना विवरण
इस के अंतर्गत 10 साल की आयु तक किबेटियों का खाता खोला जाता है और बेटी के अभिभावकों के द्वारा अपनी बेटी के भविष्य के लिए इस खाते में निवेश करना होगा है। बेटी के नाम से किये गए इस स्कीम के निवेश को पूर्ण रूप से सरकार की सुरक्षा और गारंटी मिल हुई है और ऐसी कारन से लोग सरकार की इस योजना में बहुत विश्वास करते है।
सुकन्या समृद्धि योजना पात्रता
इस में अगर आप अपनी बेटी के नाम से खाता खुलवाना कहते है और उसके भविष्य के लिए निवेश करना चाहते है तो आपको बता दें की सरकार की तरफ से इसके लिए कुछ जरुरी नियम और शर्तों को बनाया गया है। चलिए जानते है की आखिर सरकार की इस में कौन कौन कर सकता है निवेश।
Sukanya Samriddhi Yojana 2024: सरकार ने खोली बेटियों की बंद किस्मत, अब मिलेगी 69 लाख रूपए जानिए स्किम की जानकारी
सरकार की इस योजना में सबसे पहले तो आपको बता दें की अपनी बेटी के लिए खाता खुलवाने वाले अभिभावक भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए और साथ में 1 दिन की आयु से लेकर 7 साल तक की बच्चियों के नाम से इस स्कीम में खाता खुलवाया जा सकता है। इसके अलावा आपको बता दें की एक परिवार से केवल दो ही बेटियों के नाम से इस स्कीम में खाता खुलवाया जा सकता है। लेकिन पहली एक बेटी है और दूसरी बेटी के जन्म के समय में जुड़ावा बेटियों का जन्म होता है और इस मामले में आपकी तीनो बेटियों को सरकार की इस योजना का लाभ दिया जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना विवरण दस्तावेज़
अगर आप बेटी के पिता है और आप चाहते है की आपककी बेटी के नाम से सरकार की इस योजन मे खाता खुलवाकर निवेश शुरू क्या जाए तो आपको बता दें की इस योजना में आवेदन के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती है। इन दस्तावेजों में आपो अपना आधार कार्ड, आपका आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर, आपकी बेटी के जन्म के दस्तावेज के साथ साथ में आपको अपना लेटेस्ट फोटोग्राफ भी लेना होता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता कैसे खोलें
सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस में अगर आप अपनी बेटी का अकाउंट ओपन करवाना चाहते है तो आपको बता दें की इसके लिए आपको अपने पास के डाकघर में जाना होगा और वहां से इस योजना के लिए फार्म लेना होगा। इसके बाद आपको फार्म को अच्छे से भरना है।
Sukanya Samriddhi Yojana 2024
फार्म भरने के बाद में आपको अपने सभी जरुरी दस्तावेज फार्म के साथ में लगाने है और इसके बाद में आपको डाकघर में या फिर किसी भी सरकारी बैंक में इसको जमा कर देना है। फार्म जमा करने के बाद में आपका खाता खोल दिया जाता है और इसमें आपको अपनी बेटी ने नाम से कुछ पैसे भी जमा करने होते है। वैसे देश में सबसे ज्यादा डाकघर में लोगों ने इस योजना के तहत खाता खुलवा रखा है।
इस स्कीम में बेटी के नाम से होगा लाभ
इस स्कीम में बेटी के नाम से आप 250 रूपए सालाना के हिसाब से कम से कम रूपए जमा कर सकते है और सालाना अधिकतम 150000 रूपए जमा करने की लिमिट तय की गई है। इसलिए अगर आप अपनी बेटी के नाम से 150000 रूपए हर साल जमा करते है तो आपको 15 सालों तक ये पैसा जमा करना है।
Sukanya Samriddhi Yojana 2024: सरकार ने खोली बेटियों की बंद किस्मत, अब मिलेगी 69 लाख रूपए जानिए स्किम की जानकारी
मौजूदा समयमे इस स्कीम में 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज दिया जा रहा है और आपको 15 साल तक निवेश करना होता है। उसके 6 साल बाद यानि की स्कीम के 21 साल पुरे होने के बाद में आपकी बेटी को मच्योरिटी के पैसे मिलते है जिसमे आपको 69 लाख 27 हजार 578 रूपए दिए जाते है।
Also read this:-MP Budget 2024: CM मोहन यादव ने पेश किया अंतरिम बजट, बजट सुन उड़ेगे होश गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग के कल्याण के लिए निकाली योजना जाने