AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar
मेसर्स तनिष्क ज्वेलर्स की जांच, सावधानी और सत्यनिष्ठा के साथ सफल
अम्बिकापुर : सरगुजा के विधिक मापविज्ञान के संयुक्त जांच दल ने मेसर्स तनिष्क ज्वेलर्स के उपयोगी और संधारित तौल उपकरणों की जांच की। इस दौरान जांच में उपकरणों का सही वजन तौला गया और इन्हें विधिक मापविज्ञान द्वारा सत्यापित और मुद्रांकित भी पाया गया।
इनपर इंडस्ट्रीज पर की गई कार्रवाई
वहीं संयुक्त जांच दल ने संस्थान पंचामृतम बेकर्स इंडस्ट्रीज की जांच की जहां वस्तुओं के निर्माण और पैकिंग का कार्य पैकर्स पंजीयन के बिना किया गया था। इस उल्लंघन के लिए संस्थान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है और राजीनामा की कार्रवाई की गई।
निरिक्षक विधिक माप विज्ञान सुरजपुर मुज़म्मिल अहमद के बताय अनुसार इस जाँच दल मे सहायक नियंत्रक सोरी जी व निरीक्षक सुजान सिंह एवं अन्य दल शामिल रहे