AAj Tak Ki khabarHealth

दिनभर मोबाइल में लगे रहना, हो सकता है जानलेवा! इन आदतों से बढ़ता है कैंसर का खतरा

दिनभर मोबाइल में लगे रहना, हो सकता है जानलेवा! इन आदतों से बढ़ता है कैंसर का खतरा

आजकल कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे लोगों को कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है जिनकी लाइफस्टाइल बिगड़ी हुई होती है। ज्यादा शराब पीना, स्मोकिंग करना, एक्सरसाइज न करना, खाने-पीने की गलत आदतें और मोबाइल फोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमास करना शरीर में कैंसर की संभावना को बढ़ाता है। हर साल कैंसर से लाखों लोगों की जान जाती है। कैंसर कई तरह के होते हैं जैसे लंग कैंसर, स्किन कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर, पेट का कैंसर, आदि। जब शरीर के किसी हिस्से में गांठ बन जाता है तो ये कैंसर की शक्ल लेने लगता है। हालांकि सभी गांठ कैंसर हों ये जरूरी नहीं है। कैंसर होने पर शरीर में कोशिकाएं बहुत तेजी और असामान्य रूप से बढ़ती हैं। जिससे परेशानी होने लगता है। अगर समय रहते पता न चले तो कैंसर जानलेवा हो जाता है। ऐसे में आपको अपनी आदतों को सही रखना बेहद जरूरी है।

Also Read:- Oneplus 12 और 12R के ट्रेलर मात्र लांच ने iphone की लगाई Watt वायरल तस्वीरें ने मचाया बवाल जानिए फीचर्स और कीमत 

इन आदतों से बढ़ता है कैंसर का खतरा 

  1. मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल- आजकल मोबाइल फोन और लैपटॉप जरूरत बन गए हैं, लेकिन कुछ लोग दिनभर फोन में लगे रहते हैं। ये आदत गलत है। मोबाइल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करना कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बन सकता है। मोबाइल में से रेडियोफ्रीक्वेंसी एनर्जी निकलती है, जो सेहत के लिए हानिकारक साबित होती है। इसलिए मोबाइल और लैपटॉप का इस्तेमाल जरूरत के लिए ही करना चाहिए।
  2. स्ट्रेस में रहना- जिन लोगों को स्ट्रेस, एंजायटी, मानसिक परेशानियां ज्यादा रहती हैं उन्हें कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। जब आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं तो इससे ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ जाता है। जो हार्ट बीट बढ़ाता है और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या पैदा होती है। स्ट्रेस से ब्लड शुगर भी बढ़ने लगता है। इससे कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
  3. स्मोकिंग और एलकोहॉल ज्यादा करना- आजकल स्मोकिंग और एलकोहॉल को लोगों ने फैशन और स्टेटस बना लिया है। जबकि इन दोनों आदतों का सीधा असर लंग, मुंह और गले पर होता है। जो कब कैंसर की शक्ल ले लें पता नहीं चलता है। स्मोकिंग और शराब पीने से माउथ कैंसर, गले और लिवर के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
  4. अधिक देर बैठना- लॉन्ग सिटिंग जॉब कई तरह की बीमारियां पैदा कर रही हैं। अगर आप भी लंबे समय तक बैठे रहते हैं और बहुत कम फिजिकल एक्टिविटी करते हैं तो ये हानिकारक है। ज्यादा समय तक बैठे रहने से कोलोन कैंसर, लंग कैंसर की समस्या हो सकती है। वहीं ज्यादा समय तक धूप में रहने से भी स्किन कैंसर का खतरा रहता है।
  5. मोटापा हो सकता है वजह- खराब लाइफस्टाइल के चलते तेजी से वजन बढ़ने लगता है। ऐसे में मोटापा और हॉर्मोन्स में बदलाव कई तरह की बीमारियों को पैदा कर देता है। वजन बढ़ने के कारण शरीर में कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ता है। इसलिए जितना हो सके फिजिकल एक्टिविटी करें और हेल्दी फूड्स का सेवन करें।

दिनभर मोबाइल में लगे रहना, हो सकता है जानलेवा! इन आदतों से बढ़ता है कैंसर का खतरा

Also Read:-  40 लाख के सामान के साथ चोर गिरफ्तार, पुलिस ने घर में रेड मारकर किया खुलासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *