AAj Tak Ki khabarEntertainment

शोएब मलिक ने नहीं बल्कि सानिया मिर्जा ने दिया तलाक, शादी की तस्वीरों के साथ सामने आई ये सच्चाई

क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर हर किसी को चौंका दिया है। दोनों का निकाह भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तान क्रिकेट शोएब मलिक के अलग होने की चर्चा के बीच हुआ है। कपल ने 20 जनवरी को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर तहलका मचा दिया है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर ये भी चर्चा होने लगी है कि आखिर शोएब और सानिया का तलाक कब और कैसे हुआ।दोनों के तलाक लेने के पीछे की वजह क्या थी। तो आइए आपके इन सवालों का जबाव हम दे देते हैं।

सानिया-शोएब का हुआ ‘खुला’ 

दरअसल हाल ही में समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सानिया के पारिवारिक सूत्र के हवाले से लिखा है कि यह ‘खुला’ है। इस्लाम में ‘खुला’ का मतलब है कि मुस्लिम महिला अपनी मर्जी से पती से तलाक ले सकती है। ऐसा तब होता है जब पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। वहीं तलाक दोनों की मर्जी से ही होता है। तलाक के बाद पति को पत्नी के लिए कुछ राशि भी देनी पड़ती है। जबकि खुला में पति इस राशि को देने के लिए बाध्य नहीं होता है।

सानिया के पिता ने किया खुलासा

इसी तरह रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि सानिया मिर्जा के एक करीबी सूत्र ने ये खुलासा किया है कि सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से खुला लिया था। इसके बाद ही शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है। जानकारी के मुताबिक शोएब और सना एक दूसरे को 2022 से ही जानते थे। शोएब ने 2022 में एक पोस्ट भी किया था जिसके बाद पता चला था कि दोनों एक दूसरे को जानते हैं। वहीं 2022 से ही शोएब और सानिया के बीच रिश्ते में दरार की खबरें आने लगी थीं। वहीं कुछ समय पहले ही सानिया ने इंस्टाग्राम से भी अपने एक्स पति शोएब के साथ सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *