राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग का प्रदेश सम्मेलन होटल जीत कॉन्टिनेंटल बिलासपुर में कल होगा आयोजित
राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ विशिष्टजन भी करेंगे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन... अधिवक्ता चितरंजय पटेल
जिला ब्यूरो सक्ती- महेन्द्र कर्ष
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग छत्तीसगढ़ की प्रदेश स्तरीय सम्मेलन कल 24 सितंबर, मंगलवार को होटल जीत कॉन्टिनेंटल में आयोजित किया गया है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (लीगल सेल) के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने बताया कि इस आयोजन में आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महताब राय (नई दिल्ली) कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता उपस्थित होकर संगठन के गतिविधियों से साक्षात्कार करेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक एवं छत्तीसगढ़ युवा सेल के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय यादव के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल साहू ने प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं को इन पलों में हाजिर रहकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ विशिष्ट जनों के मार्गदर्शन का लाभ उठाने की अपील किया है।
आज उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल के साथ युवा अध्यक्ष मृत्युंजय यादव व जिला महासचिव लालेंद्र सिंह विशिष्ठजनों के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा तथा सहायक पुलिस महानिरीक्षक मधुलिका सिंह को विशेष रूप से नारी शक्तियों के मार्गदर्शन हेतु आमत्रित किया जिसका लाभ संगठन की महिलाओं को विशेष रूप से प्राप्त होगा, जिसमें संगठन के सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से अपने परिचय पत्र के साथ उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है