ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

यात्रियों को झटका! कोरबा-तिरुअनंतपुरम ट्रेन रद्द, सफर की योजना पर असर

बिलासपुर : दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के कारण कोरबा-तिरुअनंतपुरम एक्सप्रेस 4 दिनों के लिए रद्द कर दी गई है। यह काम पापटपल्ली और डोर्नकल स्टेशनों के बीच किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने बताया कि अधोसंरचना विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इस दौरान प्री-एनआई और एनआई का कार्य होगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

जगदलपुर पेशाब कांड Update : ट्रक ड्राइवर अपहरण व शर्मनाक उत्पीड़न मामले में फरार आरोपी पर इनाम घोषित

तिरुअनंतपुरम नॉर्थ से चलने वाली गाड़ी संख्या 22648 (तिरुअनंतपुरम नॉर्थ-कोरबा एक्सप्रेस) 13 और 16 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

पुरानी रंजिश को लेकर डण्डा, राड एवं हाथ मुक्का से मारपीट कर प्राण घातक हमला कर हत्या करने वाले 09 आरोपियों को तत्काल किया गिरफतार

वहीं कोरबा से चलने वाली गाड़ी संख्या 22647 (कोरबा-तिरुअनंतपुरम नॉर्थ एक्सप्रेस) 15 और 18 अक्टूबर 2025 को रद्द रहेगी।