CG Crime : रायपुर कोर्ट परिसर में सनसनी… युवक ने वकील को चाकू दिखाकर दी धमकी

रायपुर : राजधानी में जहां एक तरफ चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, वहीं खुलेआम चाकू लेकर घूमने वाले युवकों की संख्या भी चिंताजनक रूप से बढ़ रही है। इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर रायपुर कोर्ट परिसर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने अचानक एक वकील को चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की।
CPL 2025: इस तारीख से होगा आगाज़, यहां देख सकेंगे सभी मैच लाइव… पढ़ें पूरी डिटेल
घटना का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर लगभग 1:30 बजे के आसपास कोर्ट परिसर में एक वकील अपने मामले की सुनवाई के लिए जा रहे थे। तभी आरोपी युवक ने उनकी राह रोककर चाकू लहराते हुए डराने का प्रयास किया। वकील ने तुरंत मदद के लिए शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर मौजूद अन्य वकील और लोग वहां पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए वकील संघ के सदस्यों ने आरोपी को पकड़ लिया और मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे तत्काल कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे।
कोरबा – एसडीएम ने रिश्वतखोरी की शिकायत के लिए जारी किया मोबाइल नम्बर, होगी कार्यवाही
पुलिस की प्रारंभिक जांच
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक रायपुर का ही रहने वाला है और उसका पहले भी छोटे-मोटे अपराधों से जुड़ा आपराधिक रिकॉर्ड होने की आशंका है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कोर्ट परिसर में चाकू लेकर कैसे घुसा और उसकी मंशा क्या थी। वकील संघ ने इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है। उनका कहना है कि आए दिन बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएं राजधानी की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। कोर्ट परिसर जैसे संवेदनशील स्थान पर हथियार लेकर किसी का पहुंच जाना सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलता है।