Chhattisgarh

SECL माइनिंग ओवरमैन की हृदयाघात से मौत, कुसमुंडा खदान में काम के दौरान आया अटैक…..

  कोरबा – जिले के एस ई सी एल कुसमुंडा परियोजना में बतौर ओवर मैन के पद पर पदस्थ आदर्श नगर निवासी अरुण मौर्य पिता श्री जी एस मौर्य की हृदयघात से मौत हो गई। बताया जा रहा है की श्री मौर्य को काम के दौरान सीने में दर्द उठा, जिससे वे बेसुध हो गए,आनन फानन में उन्हे विकास नगर अस्पताल ले जाया गया,जहां जांच उपरांत डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया इधर घटना की सूचना पर एस ई सी एल प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल शव को विकास नगर स्थित डिस्पेंसरी में रखा गया है कल उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा इस घटना के बाद से परिजनों एवम में साथी कर्मचारियों में शोक का माहौल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *