AAj Tak Ki khabarChhattisgarhTaza Khabar

Scorpio में लगी आग, सवार थे दर्जनभर छोटे व्यापारी

Bastar News : जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम डिलमिली के पास एक स्कॉपियो वाहन में आग लग गई। घटना के तत्काल बाद वाहन में सवार सभी लोग वाहन से उतर गए, आसपास के लोगों की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया।





कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि गुरुवार को कोड़ेनार का साप्ताहिक बाजार लगा हुआ था, वहीं गांव के लोग अपने सामानों को बेचने के साथ ही व्यापार करने के लिए आये हुए थे। पास के गाँव में रहने वाले ग्रामीण स्कार्पियो वाहन में सवार होकर बाजार से खरीददारी करके वापस घर जा रहे थे कि स्कार्पियो के बोनट से अचानक से शार्ट सर्किट के चलते धुंआ निकलने लगा।

Scorpio में लगी आग, सवार थे दर्जनभर छोटे व्यापारी

इस घटना के बाद वाहन में सवार सभी लोग बाहर निकलकर मदद की गुहार लगाने लगे, वहीं बाजार के लोगों ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए आग को बुझाया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी, इस घटना में किसी भी तरह से कोई हताहत नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *