Entertainmentमनोरजन

साइंटिस्ट को भी पीछे छोड़ देंगा बाबा का देसी जुगाड़, गर्मी की हवा निकालने ने बाबा ने किया ऐसा भयंकर जुगाड़ देखिये वायरल Video

साइंटिस्ट को भी पीछे छोड़ देंगा बाबा का देसी जुगाड़, गर्मी की हवा निकालने ने बाबा ने किया ऐसा भयंकर जुगाड़ देखिये वायरल Video

साइंटिस्ट को भी पीछे छोड़ देंगा बाबा का देसी जुगाड़, गर्मी की हवा निकालने बाबा ने किया ऐसा भयंकर जुगाड़ देखिये वायरल Video .हमारे देश में जुगाड़ और कलाकारी करने वालों की कोई कमी नहीं है। लोग जरूरत पड़ने पर अपने दिमाग को दौड़ाना शुरू करते हैं और फिर कुछ ही समय में ऐसा जुगाड़ लेकर आते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।




लोग और भी हैरान तब होते हैं जब वह जुगाड़ लोगों का बड़ी राहत पहुंचाती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जुगाड़ के ऐसे वीडियो से भरा हुआ है। आपने भी किसी ना किसी प्लेटफॉर्म पर लोगों के शानदार जुगाड़ देखे ही होंगे। और अगर नहीं देखा है तो कोई बात नहीं, आज देखने को मिल जाएगा।

साइंटिस्ट को भी पीछे छोड़ देंगा बाबा का देसी जुगाड़, गर्मी की हवा निकालने ने बाबा ने किया ऐसा भयंकर जुगाड़ देखिये वायरल Video

यह भी पढ़ें:-Samsung Galaxy ने लांच किया Oppo, Vivo का बैंड बजाने सस्ता सुन्दर और टिकाऊ 5G स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा क्वालिटी के साथ

कभी नहीं देखा होगा ऐसा जुगाड़

आप सभी को पता है कि इस समय कितनी भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग AC और कूलर अपने घर में ला रहे हैं। मगर यह जुगाड़ को तो घर के अंदर के हो गए। अब जिसे दोपहर में बाहर जाना है और उसके पास AC कार भी नहीं है, वो क्या करे? ऐसे लोग फिर जुगाड़ करते हैं। सोशल मीडिया पर एक बाबा का वीडियो वायरल हो रहै जिन्होंने अपनी स्कूटी में जुगाड़ कर दिया है। उन्होंने अपनी स्कूटी के पीछे और आगे स्टैंड लगवाया हुआ है। इसके बाद उन्होंने दोनों स्टैंड के ऊपर कपड़ा लगाकर गजब का छत बना दिया है। अब इस छत के बन जाने के कारण उन्हें धूप से राहत मिल रही है।

यहां देखें BABA Viral Video…

 

साइंटिस्ट को भी पीछे छोड़ देंगा बाबा का देसी जुगाड़, गर्मी की हवा निकालने ने बाबा ने किया ऐसा भयंकर जुगाड़ देखिये वायरल Video

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @MansaRajasthani नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बाबाजी चल दिए आसमान को चिढ़ाने।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 44 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बहुत बढ़िया जुगाड़ बनवाया है बाबा ने। दूसरे यूजर ने लिखा- यह काफी फायदेमंद है। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं भी बनवाऊंगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- तगड़ा जुगाड़ है।

यह भी पढ़ें:-43kmpl माइलेज के साथ Maruti ने लांच किया Swift VX न्यू मॉडल 2024 में मचाएगी तहलका सेफ्टी फीचर्स के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *