सरकारी योजना

सरकार देगी आपकी बेटी को 50 हजार ऐसे करे आवेदन और उठाएं फायदा

सरकार देगी आपकी बेटी को 50 हजार ऐसे करे आवेदन और उठाएं फायदा। बताया जा रहा की आज के टाइम में देश की सरकार बेटियों के कल्याण और उत्थान पर बहुत ही अधिक जोर दे रही। अब ऐसा बताया जा रहा की अगर किसी घर या परिवार में बेटियां पढ़ती हो तो उस घर में खुशहाली आएगी।




कन्या उत्थान योजना

जानकारी के मुताबित अब ये skim की शुरुआत वर्ष 2018 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश यादव ने की थी। जिसके अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों की लड़कियों को ₹50000 तक की व्यक्तिगत सहायता भी दी जाएगी। अब ये skim में बेटियों के जन्म लेते ही चालू की जाती है।  अब ये skim से अब तक करीब 1.50 करोड़ लड़कियों को फायदा भी होगा।

Post Office की 5 superhit स्कीम में मिलेगा तगड़ा ब्‍याज जबरदस्त होगा मुनाफा जाने

कन्या उत्थान योजना उद्देश्य

अब देश में ये कन्या उत्थान skim का मुख्य उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना होगा। जिसका कन्या उत्थान skim के और सभी बेटी के जन्म होने पर बेटी के परिवार को ₹2000 की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। अब उसी और बेटी के स्नातक होने तक परिवार को बहुत सी किस्तों में राशि भी दी जाएगी।

कम कीमत में मिलेंगे टनाटन फीचर्स Mahindra की 5 Door कार में

जरुरी कागजात

कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

आवास प्रमाण पत्र।

आय प्रमाण पत्र।

आधार कार्ड।

कक्षा 10,12 की मार्कशीट।

ग्रेजुएशन मार्कशीट।

जाति प्रमाण पत्र।

कन्या उत्थान skim आवेदन प्रोसेस

चरण 1- सबसे पहले आपको कन्या उत्थान skim की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

चरण 2 -फिर आपके सामने होम पेज खुलेगा। जिसमें आपको “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक +2) प्रोत्साहन योजना लागू करें” लिंक पर क्लिक करना होगा।

चरण 3 -जिसके बाद आपको हियर टू अप्लाई लिंक के आप्सन भी दिए जायेगे।

चरण 4-अब आपको अपना पंजीकरण नंबर भी उपलब्ध कुल अंक और कैप्चा कोड भी दर्ज करना होगा।

चरण 5 -जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन पत्र नजर आएगा।

चरण 6- अब ये फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें और फिर जरूरी कागजात भी अपलोड करना होगा।

चरण 7 -जिसमे पूरी जानकारी एक बार फिर ध्यान से जांच लें और फिर अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।सरकार देगी आपकी बेटी को 50 हजार ऐसे करे आवेदन और उठाएं फायदा

2 लाख के बजट में launch हुई 24km माइलेज वाली Tata Nexon की जानदार फीचर्स और कम कीमत वाली कार 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *