एसईसीएल कुसमुंडा में विजिलेंस सेमिनार का हुआ आयोजन, अधिकारी और ठेकदारों में विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई चर्चा
अर्जुन मुखर्जी
एसईसीएल कुसमुंडा में विजिलेंस सेमिनार का हुआ आयोजन, अधिकारी और ठेकदारों में विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई चर्चा..
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में आज दिनांक 17/10/2024 को क्षेत्रीय मुख्यालय एस. ई. सी. एल. कुसमुंडा क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब (ऊर्जा क्लब) में एस.ई.सी. एल. कुसमुन्डा क्षेत्र द्वारा केन्द्रीय सतर्कता आयोग के तत्वावधान में त्रैमासिक जागरूकता अभियान “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि, के तहत महाप्रबंधक कुसमुंडा राजीव सिंह के मार्गदर्शन में तथा महाप्रबंधक उत्खनन सौमित्र चंद्रा की अध्यक्षता में वेन्डर्स मीट’ विषय पर कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला में क्षेत्रीय मुख्यालय के विभागाध्यक्षों क्षेत्रीय मुख्यालय तथा परियोजना के अधिकारियो एवं कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में वेन्डर्स की उपस्थिति रही। इस कार्यशाला का सफल आयोजन सुजीत झा मुख्य प्रबंधक (उत्खनन्) / नोडल आफीसर VAW-24 के उत्कृष्ट संचालन से संभव हुआ। इस कार्यशाला में प्रशांत नंदी स्टाफ आफीसर (ई एंड एम) तथा सुभाष देवांगन, भारती निर्मलकर एवं समिधा चौधरी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दूसरे भाग में सवाल-जवाब राउन्ड भी रखा गया तथा सभी वेन्डर्स की सहभागिता के लिए धन्यवाद देते हुए उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।