Korba News : सपना चौधरी पर रात के अंधेरे में हमला, रिसोर्ट मालिक और पुलिस ने बचाई जान

कोरबा: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पहली बार ऊर्जा की नगरी कोरबा आईं, लेकिन उनका अनुभव बेहद कड़वा साबित हुआ। कार्यक्रम के बाद रात में उनके कमरे पर चार अज्ञात लोगों ने हमला किया। इन लोगों ने कमरे का दरवाजा लात मारकर तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी।
सपना चौधरी ने बताया कि उनकी टीम के साथ झगड़ा और मारपीट की गई, भीड़ भड़काने की कोशिश भी की गई। अगर जश्न रिसोर्ट के मालिक करणदीप और पुलिस समय पर नहीं पहुँचते, तो उनकी और टीम की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।
Chhattisgarh: प्रदेश में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर CM साय की बैठक, प्रमुख सचिव और मंत्री भी मौजूद
इस मामले में करणदीप ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोप है कि आरोपियों ने सपना चौधरी के लोगों से कार्यक्रम के लिए ज्यादा पैसा मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए गाली-गलौज और मारपीट की। जब उन्हें मना किया गया तो रिसोर्ट में तोड़फोड़ की, सीसीटीवी का DVR चुरा लिया और ₹10,000 नकद लूट लिए। साथ ही, रिसोर्ट को लगभग ₹7 लाख का नुकसान हुआ।
CG Road Accident: पंचायत सदस्य की कार से टकराई बाइक, युवक की अस्पताल में मौत, चालक फरार
करणदीप ने अपने भाई और स्टाफ के साथ मारपीट के मामले में भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अब इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।