करही में रात को हो रहा रेत उत्खनन, परिवहन एवं डंप… रेत माफियाओं तक नही पहुंच पा रहा खनिज विभाग… अवैध परिवहन पर कार्रवाई कर निभा रहे औपचारिकता
सक्ती : जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत करही में महानदी से दिन रात 24 घन्टे रोजाना सैकड़ों ट्रिप ट्रैक्टर एवं हाइवा से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है।महानदी का सीना चिर कर इन दिनों रेत माफियाओ द्वारा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन खुलेआम किया जा रहा है। अवैध उत्खनन से जहां प्रशासन को लाखों,करोड़ों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है।इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व पर संकट भी गहराता जा रहा है। कई जगह नदियों में बेतरतीब खनन से गड्ढे इतने बढ़ गए हैं कि वहां जनजीवन पर भी इसका असर दिखने लगा है।लेकिन खनिज विभाग अवैध रेत खनन पर लगाम लगाने में असफल साबित हो रहे हैं।
पर्यावरण विभाग के मंत्री ओपी चौधरी के निर्देशों को ठेंगा दिखा रहे खनिज विभाग
छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के दौरान अवैध रेत उत्खनन का मामला उठा था जिसमें वित्त एवं पर्यावरण मंत्री एवं पूर्व आईएएस अधिकारी ओपी चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा था कि जहां भी अवैध रूप से रेत उत्खनन हो रहा है वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सक्ति जिले के खनिज अधिकारी पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के बयानों को हल्के में ले रहे हैं और सरकार से इन्हें कोई डर नही है।
खनिज विभाग के जिम्मेदार निभा रहे औपचारिकता
खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने के बजाय रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टरों पर कार्रवाई कर वाहवाही लूटने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं लेकिन रेत उत्खनन पर रोक लगाने में असफल साबित हो रहे हैं।