सकुशल मिले व्यवसायी,परिजनों ने ली राहत की सांस…

कोरबा – जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेवरा बस्ती के व्यवसायी अशोक जयसवाल जी बीते शनिवार की शाम से कोरबा जाने अपने निवास से निकले थे और रात भर नही लौटे, मोबाइल बंद होने की वजह से संपर्क भी नही हो पा रहा था, जिससे परिजन बेहद परेशान हुए और पातासाजी में जुट गए। सोशल मीडिया में भी व्यवसायी की पातासाजी की जा रही थी, इसी बीच टी पी नगर में वे सकुशल मिले,जिन्हे घर लाया गया है। फिलहाल वे किस वजह से इस तरह से घर वालों से संपर्क नही किए यह अभी भी बात सामने नही आई है।