RVNL Share Price: सरकारी उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर में पिछले 6 महीने में 44 फीसदी की तेजी, आप भी कर सकते हो निवेश
RVNL Share Price: सरकारी उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर में पिछले 6 महीने में 44 फीसदी की तेजी, आप भी कर सकते हो निवेश
RVNL Share Price: सरकारी उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर में पिछले 6 महीने में 44 फीसदी की तेजी, आप भी कर सकते हो निवेश RVNL Share Price सरकारी उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Madhya Pradesh Metro Rail Corporation) से 543 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट (Indore Metro Rail Project) के लिए एलिवेटेड स्टेशन बनाने हैं. आरवीएनएल (RVNL Share) का 11 दिसंबर 2023 को 4 फीसदी की बढ़त के साथ 178 रुपये पर बंद हुआ है. इस साल कंपनी के शेयर ने 160 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
1092 दिनों में पूरा होगा प्रोजेक्ट, The project will be completed in 1092 days
आरवीएनएल ने बीएसई (BSE) को दी गई एक जानकारी में कहा, इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए एलिवेटेड वायाडक्ट, पांच एलिवेटेड मेट्रो रेल स्टेशनों के आंशिक डिजाइन और निर्माण के लिए आरवीएनएल-यूआरसी जेवी ने सबसे कम बोली लगाई है. इस ऑर्डर के तहत प्रोजेक्ट को 1,092 दिनों में पूरा किया जाना है. बता दें कि आरवीएनएल (RVNL) रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट, फंडिंग और कार्यान्वयन से जुड़ी है. यह परियोजनाओं के लिए वित्तीय एवं मानव संसाधन भी जुटाती है.
RVNL Share Price: सरकारी उपक्रम रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर में पिछले 6 महीने में 44 फीसदी की तेजी, आप भी कर सकते हो निवेश
यह भी पढ़े: Sbi बैंक वाले आपको पोल्टी फार्म खोलने के लिए 27 लाख रुपये दे रहे है नई Poultry Farming Loan
साल 2023 में 160 फीसदी रिटर्न, 160 percent return in the year 2023
आरवीएनएल (RVNL Share Price) के शेयर निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर 14 फीसदी चढ़ा है जबकि 6 महीने में इसमें 44 फीसदी की तेजी आई है. इस साल शेयर ने अब तक 160 फीसदी रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न 152 फीसदी रहा.