RTO New Rules रातों-रात RTO ने वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग License को लेकर सरकार ने बदल सारे नियम जानिए नए रूल्स फटाफट यहाँ
नाबालिगों पर लगेगा भारी-भरकम जुर्माना
1 जून से लागू होने जा रहे नियों के बाद अगर कोई नाबालिग ड्राइविंग करते हुए पाया जाता है तो उसपर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा उसके वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। किसी आरोप की स्थिति में नाबालिग को 25 साल की उम्र तक ड्राइर्वेस लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा।
आधार कार्ड से जुड़ा यह है बड़ा अपडेट
बीते दिनों अफवाहें उड़ रही थीं कि जून महीने तक आधार कार्ड अपडेट ना करवाने की स्थिति में वह अमान्य हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, सरकार 14 जून तक फ्री में ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने का विकल्प दे रही है। पहले आखिरी तिथि 14 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 14 जून कर दिया गया था। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करते हुए आधार कार्ड की जानकारी फ्री में अपडेट की जा सकती है।
RTO New Rules रातों-रात RTO ने वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग License को लेकर सरकार ने बदल सारे नियम जानिए नए रूल्स फटाफट यहाँ
अगर आप 14 जून तक आधार कार्ड नहीं अपडेट करवाते तो इसके बाद 50 रुपये की फीस का भुगतान उसी अपडेट के लिए करना होगा। इसके अलावा नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर फीस का भुगतान करते हुए आधार अपडेट करवाया जा सकता है। ध्यान रहे, आधार जारी करने वाली एजेंसी UIDAI नागरिकों से कह रही है कि अगर उनके आधार कार्ड की जानकारी पिछले 10 साल में एक बार भी अपडेट नहीं हुई तो उसे जरूर अपडेट करवा लें।