Rohit Shetty ने Kharton Ke Khiladi 14 के लिए की मोटी फिस की डिमांड, एक एपिसोड को होस्ट करने के मांगे इतने रुपए…
रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड है. इस शो में कई पॉपुलर कंटेस्टेंट खतरनाक स्टंट करते हुए दिखा देते हैं. शो को लगातार रोहित शेट्टी ही होस्ट करते हैं और खबर है कि इस बार भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करते ही दिखाई देंगे. खबर है कि इस बार रोहित शेट्टी ने अपनी फीस बढ़ाने की डिमांड रखी है.
रोहित शेट्टी ने बढ़ाई अपनी फीस?
खबर है कि मेकर्स से इस सीजन को होस्ट करने के लिए रोहित शेट्टी ने मोटी रकम मांग किया हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित अपनी फीस में सीधा 50% का ग्रोथ करने की बात कर रहे है. कथित तौर पर, रोहित शेट्टी इस बार एक एपिसोड को होस्ट करने के लिए लगभग 60 से 70 लाख रुपए चार्ज करेंगे. यानी पूरे सीजन के लिए रोहित की सैलरी 16 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाेएगी.
Rohit Shetty ने Kharton Ke Khiladi 14 के लिए की मोटी फिस की डिमांड, एक एपिसोड को होस्ट करने के मांगे इतने रुपए…
बता दें कि रोहित शेट्टी ने पिछले सीजन KKK 13 में एक एपिसोड का 50 लाख रुपए चार्ज किया था. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. इस बारे में रोहित शेट्टी या चैनल की तरफ से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं किया गया था.