CG Crime News : शराब दुकान से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर 20 लाख रुपये की लूट, बदमाशों की तलाश जारी
बलौदाबाजार/कसडोल : कटंगी में शराब दुकान में लूट का मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश कलेक्शन के लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। अब पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार कटंगी शराब दुकान में मंगलवार को दिनदहाड़े दो बदमाश बंदूक की नोक पर 20 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही थी, साथ ही शराब दुकान के चार कर्मचारियों को थाने ले जाकर पूछताछ की गई है।
बताया गया कि पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। साथ ही फरार आरोपितो को पकड़ने के लिए जिले के सभी थाना और चौकियों में नाकाबंदी की गई है।
CG Crime News : शराब दुकान से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर 20 लाख रुपये की लूट, बदमाशों की तलाश जारी
साइबर सेल जांच में जुटी
कसडोल थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि नकाबपोश बदमाश शराब भट्टी के अंदर से पैसा लूटकर फरार हुए हैं। लूट को अंजाम देने वाले लोग देहात की ओर भागे हैं। सीसीटीवी के माध्यम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। साइबर सेल की टीम भी मामले की जांच में लगी हुई है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।