Realme यूजर्स के लिए कंपनी ने लांच किया गजब का पतला मॉडल फीचर्स और लुक ने किया सभी को मदहोश
Realme यूजर्स के लिए कंपनी ने लांच किया गजब का पतला मॉडल फीचर्स और लुक ने किया सभी को मदहोश
Realme यूजर्स के लिए कंपनी ने लांच किया गजब का पतला मॉडल फीचर्स और लुक ने किया सभी को मदहोश। आज इस फोन की भारत में पहली सेल होने जा रही है। हालांकि, भारत में पहली सेल से पहले ही कंपनी ने इस फोन का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Realme C67 का 4G वेरिएंट लॉन्च किया है। इस फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। आइए जल्दी से Realme C67 4G फोन के फीचर्स और कीमत को लेकर जानकारियां चेक कर लें-
यह भी पढ़े :-OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Smartphone: अब Oppo Vivo और Redmi की बैंड बजाने आ गया OnePlus का सस्ता फ़ोन
प्रोसेसर- Realme C67 4G को Snapdragon 685 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
डिस्प्ले-Realme C67 4G को 6.72 इंच पंच होल डिस्प्ले FHD+, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है।
रैम और स्टोरेज-Realme C67 4G को 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाया गया है।
बैटरी-Realme C67 4G फोन 5,000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।
कैमरा-Realme C67 4G को 108MP मेन कैमरा और 2MP डेप्थ लेंस के साथ लाया गया है। यह फोन 8MP सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है।
Realme C67 5G Smartphone की कीमत
Realme C67 4G फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए IDR 2,599,000 यानी करीब 168 डॉलर में लॉन्च किया गया है। वहीं, 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,999,000 यानी करीब 193 डॉलर है। रियलमी का यह फोन दूसरे मार्केट के लिए भी लाया जा सकता है।
यह भी पढ़े :-16 जीबी रैम 1TB स्टोरेज और 120W चार्जिंग सपोर्ट वाला iQOO Neo 9 Pro को देख दिमाक हिल जायेगा