रश्मिका मंदाना पर भारी पड़ी Tripti Dimri फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ की सारी हदे पार दिए Intimate Scenes

रश्मिका मंदाना पर भारी पड़ी Tripti Dimri फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ की सारी हदे पार दिए Intimate Scenes

रश्मिका मंदाना पर भारी पड़ी Tripti Dimri फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ की सारी हदे पार दिए Intimate Scenes। एनिमल मूवी में तृप्ति डिमरी के किरदार की खूब चर्चा हो रही है. तृप्ति ने इस फिल्म में अपने इंटिमेट सीन्स के बारे में विस्तार से बात की है. उन्होंने कहा कि मेकर्स ने इस बात का खास ध्यान रखा कि वो सहज रहें.




यह भी पढ़े :-मिनी फॉर्च्यूनर है Toyota की ये SUV माइलेज और लुक के आगे पानी कम चाय है Creta, Seltos भी

फिल्म के हीरो रणबीर कपूर ये सुनिश्चित करते थे कि तृप्ति इन सीन्स को करते हुए असहज तो नहीं हो रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने भी इस बात का ध्यान रखा.

Tripti Dimri Animal Intimate Scenes

तृप्ति डिमरी से पूछा गया कि क्या रणबीर के साथ इंटिमेट सीन्स के बारे में डायरेक्टर से बात हुई थी. जवाब मिला कि डायरेक्टर वांगा ने फिल्म साइन करने से पहले ही उन्हें इस बारे में बताया था. उन्होंने ये तृप्ति पर छोड़ दिया था कि वो इन सीन्स को करने में सहज हैं या नहीं. वांगा ने ये भी कहा था कि वो इन दृश्यों को सुदंरता के हिसाब से बेहतरीन बनाना चाहते हैं.एनिमल में तृप्ति डिमरी के किरदार का नाम है जोया. वांगा चाहते थे कि जोया का किरदार सुंदर के साथ खतरनाक भी दिखे.

कैसे शूट हुए ये सीन्स?

तृप्ति ने आगे कहा कि जब उन्हें इन दृश्यों के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि ये तो बहुत ही जरूरी मोमेंट्स हैं. ऐसे सीन्स को फिल्माते समय, सेट के माहौल से भी फर्क पड़ता है. आस-पास के लोग आपको सहज महसूस करा रहे हैं या नहीं, ये सब बहुत मायने रखता है.

Animal Movie Tripti Dimri and Ranbir Kapoor Intimate Scenes

उन्होंने इस दौरान बुलबुल फिल्म के रेप सीन की भी बात की. उन्होंने कहा कि उस सीन को शूट करते हुए भी सेट पर फिल्म मेकर्स ने उनके कंफर्ट का ध्यान रखा. उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा कि इस दौरान सेट पर 5 से ज्यादा लोग ना हों. डायरेक्टर, DOP और सीन के लिए जरूरी एक्टर्स के अलावा किसी को भी सेट के पास रहने की इजाजत नहीं थी. सभी मॉनीटर्स को बंद रखा गया था. इस दौरान मेकर्स ने उनसे कहा कि उन्हें असहज महसूस हो तो मेकर्स को जरूर बताएं, वो उनके हिसाब से काम करेंगे.

Animal की तगड़ी कमाई जारी

‘एनिमल’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले दो हफ्तों में फिल्म 900 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच सकती है. फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा रश्मिका मंदन्ना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं.

फिल्म कमाई भी कर रही है और उसकी आलोचना भी हो रही है. तृप्ति के किरदार की इंटरनेट पर खूब चर्चा है. इससे पहले 2022 में कला फिल्म में भी उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी. तृप्ति इसके अलावा बुलबुल और लैला मजनू जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़े :- 7 हजार में Realme Narzo N53 5G स्मार्टफोन मार्केट में मचा रहा तूफान जिसके भौकाली रूप के आगे फीके पड़े oppo, vivo, oneplus

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button