रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, चाकू, अवैध शराब और गांजा बरामद, फरार वारंटी के साथ 100 से अधिक आरोपी गिरफ्तार

3
4
5
6
7
8
9
10
11
12
बाराद्वार नग
2
previous arrow
next arrow

रायपुर पुलिस की 100 सदस्यीय टीम ने तड़के अलग – अलग स्थानों में ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब, गांजा, धारदार हथियार जब्त किया और वारंटियों समेत 112 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में कार्रवाई की गई है.

जानकारी के अनुसार, रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में छापेमार कार्रवाई की गई. कार्रवाई में रायपुर पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, थानों का बल और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम सहित 100 सदस्य शामिल थे. पुलिस ने गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों, सहित अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की है.

इन जगहों पर की गई छापेमारी

शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्थित बीएसयूपी कॉलोनियों, देवराडेरा, नेहरू नगर, गोकुल नगर, कालीबाड़ी, बीरगांव, गाजीनगर, रामनगर, खमतराई बस्ती सहित रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में छापेमारी और चेकिंग कार्रवाई की गई. छापेमार कार्रवाई के दौरान 7 आरोपियों से चाकू जब्त कर संबंधित थानों में आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. वहीं 3 आरोपियों से गांजा जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट के 2 प्रकरण और 4 आरोपियों को अवैध रूप से शराब के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के 4 प्रकरण दर्ज कर संबंधित थानों में कार्रवाई की गई.

छापेमारी कार्रवाई के दौरान 20 गिरफ्तारी वारंट, 09 स्थाई वारंट तामिल करने के साथ ही धारा 327 भादवि. के प्रकरण में फरार 01 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया. गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते हैं. ऐसे 68 अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. वहीं बी.एस.यू.पी. कालोनियों में निवासरत व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button